ETV Bharat / state

आत्मदाह के प्रयास पर जागे अफसर, एसपी ने दरोगा समेत पांच को किया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में पुलिस अधिकारियों की लापरवाही की वजह से एक पीड़ित युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया. मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद दारोगा समेत पांच पुलिस कर्मियों के सस्पेंड कर दिया गया. एसपी ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.

एसपी ने दरोगा समेत पांच को किया सस्पेंड
एसपी ने दरोगा समेत पांच को किया सस्पेंड
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 6:11 PM IST

सुलतानपुरः 40 दिन तक न्याय नहीं मिलने के बाद स्कूल के सामने आत्मदाह करने के प्रयास के बाद आखिरकार अधिकारियों की नींद खुली. एसपी के प्रकरण संज्ञान लेने पर पीड़ित का मुकदमा हरिजन एक्ट मारपीट समेत अन्य धाराओं में दर्ज किया गया. वहीं एसपी ने उप निरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.

मामला सुल्तानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली अंतर्गत सूरापुर चौकी क्षेत्र के ग्राम मगरावां से जुड़ा हुआ है. जहां के स्थानीय निवासी सर्वेश गौतम पुत्र बद्री गौतम (26 वर्ष) साइकिल से लगभग 40 दिन पूर्व जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार से मामूली कहासुनी के दौरान उनसे मारपीट की गई और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़ित सर्वेश गौतम लगातार मुकदमा दर्ज कराने के लिए सुरापुर चौकी से लेकर कादीपुर कोतवाली तक दौड़ते रहे.

जानकारी देते एसपी डॉ. विपिन मिश्रा

इस दौरान खाकी अपने पुराने अंदाज में रही और मुकदमा दर्ज करना भी मुनासिब नहीं समझा. बहरहाल बीते मंगलवार को युवक सर्वेश गौतम ने गांव के विद्यालय के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया ग्रामीणों की मदद से उसे बचा लिया गया. पूरे प्रकरण को पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा ने गंभीरता से लिया है.

आत्महत्या के प्रयास के बाद एक्शन में पुलिस
आत्महत्या के प्रयास के बाद एक्शन में पुलिस



युवक ने न्याय नहीं मिलने पर मुकदमा दर्ज नहीं होने का आरोप लगाते हुए आत्मदाह करने का प्रयास किया था. युवक को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत सामान्य है. कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के मामले में उप निरीक्षक शशि कांत पटेल, आरक्षी बब्बन यादव, प्रदीप कुमार, अखिलेश यादव एवं अर्पित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है.

पढ़ें- चार साल में फेज दो के लिए दो कदम भी न बढ़ पाई लखनऊ मेट्रो

सुलतानपुरः 40 दिन तक न्याय नहीं मिलने के बाद स्कूल के सामने आत्मदाह करने के प्रयास के बाद आखिरकार अधिकारियों की नींद खुली. एसपी के प्रकरण संज्ञान लेने पर पीड़ित का मुकदमा हरिजन एक्ट मारपीट समेत अन्य धाराओं में दर्ज किया गया. वहीं एसपी ने उप निरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.

मामला सुल्तानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली अंतर्गत सूरापुर चौकी क्षेत्र के ग्राम मगरावां से जुड़ा हुआ है. जहां के स्थानीय निवासी सर्वेश गौतम पुत्र बद्री गौतम (26 वर्ष) साइकिल से लगभग 40 दिन पूर्व जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार से मामूली कहासुनी के दौरान उनसे मारपीट की गई और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़ित सर्वेश गौतम लगातार मुकदमा दर्ज कराने के लिए सुरापुर चौकी से लेकर कादीपुर कोतवाली तक दौड़ते रहे.

जानकारी देते एसपी डॉ. विपिन मिश्रा

इस दौरान खाकी अपने पुराने अंदाज में रही और मुकदमा दर्ज करना भी मुनासिब नहीं समझा. बहरहाल बीते मंगलवार को युवक सर्वेश गौतम ने गांव के विद्यालय के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया ग्रामीणों की मदद से उसे बचा लिया गया. पूरे प्रकरण को पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा ने गंभीरता से लिया है.

आत्महत्या के प्रयास के बाद एक्शन में पुलिस
आत्महत्या के प्रयास के बाद एक्शन में पुलिस



युवक ने न्याय नहीं मिलने पर मुकदमा दर्ज नहीं होने का आरोप लगाते हुए आत्मदाह करने का प्रयास किया था. युवक को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत सामान्य है. कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के मामले में उप निरीक्षक शशि कांत पटेल, आरक्षी बब्बन यादव, प्रदीप कुमार, अखिलेश यादव एवं अर्पित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है.

पढ़ें- चार साल में फेज दो के लिए दो कदम भी न बढ़ पाई लखनऊ मेट्रो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.