लखनऊ/नरसिंहपुर: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक सड़क हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई और 13 मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. अन्य मजदूरों के ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है. ये सभी मजदूर हैदराबाद से यूपी के झांसी और एटा के लिए रवाना हुए थे. लॉकडाउन के बाद ये मजदूर हैदराबाद में फंस गए थे.
ट्रक में सवार थे 20 मजदूर
ट्रक में 20 मजदूर सवार थे, जो अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे थे. यह 20 मजदूर नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी थाना क्षेत्र के पाठा गांव से गुजर रहे थे तभी ट्रक हादसे का शिकार हो गया. इसके बाद पांच मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं 13 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
हैदराबाद से निकले थे मजदूर
ट्रक में मौजूद मजदूर हैदराबाद से अपने घर के रवाना हुए थे, जिनमें से 11 झांसी और 9 एटा जा रहे थे, लेकिन वह बीच रास्ते में ही दुर्घटना का शिकार हो गए. जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 13 मजदूर गंभीर घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां पर इनका इलाज जारी है.
अपर कलेक्टर ने दी जानकारी
अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर के मुताबिक ट्रक में सवार कुल 20 मजदूर जिसमें से 11 झांसी और 9 एटा के रहने वाले थे, जो कोयंबटूर, हैदराबाद और नागपुर से अपने घर जा रहे थे. घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह, पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे. वहीं अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी अस्पताल में भर्ती घायलों के पास मौजूद हैं.