प्रयागराज: कोरोना महामारी के इस दौर में प्रयागराज में 14 जनवरी से माघ मेला शुरू होने वाला है.लेकिन इसके पहले ही मेला क्षेत्र में कोरोना ने दस्तक दे दी है. मेले की शुरुआत से पहले ही माघ मेला क्षेत्र में कोरोना पहुंचने से सतर्कता बढ़ गई है. माघ मेला की सुरक्षा में तैनात किए जाने वाले पांच होमगार्डों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, जिसके बाद संक्रमित मिले पांचों होमगार्ड को क्वारन्टीन सेंटर भेज दिया गया.
जानिए पूरी खबरमकर संक्रांति के दिन से शुरू होने वाले माघ मेला में सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ ही होमगार्ड के जवानों की भी तैनाती की जानी है. पूरे मेला क्षेत्र में करीब ग्यारह सौ होम गार्ड सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे. इसी क्रम में मेला पुलिस लाइन में जिले और बाहर से होमगार्डों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. लेकिन मेला क्षेत्र में ड्यूटी लगाए जाने से पहले होम गार्डों की कोरोना जांच करवाई जा रही है. इसी कड़ी में पांच होमगार्ड्स की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, जिसके बाद पांचों को क्वारन्टीन कर दिया गया.
मेले में तैनाती से पहले कोरोना की निगेटिव जांच रिपोर्ट जरूरीआईजी केपी सिंह का कहना है कि मेला क्षेत्र में तैनात किए जाने वाले प्रत्येक पुलिसकर्मी और होमगार्ड की कोरोना जांच रिपोर्ट चेक की जाएगी. उसके बाद जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव मिलेगी उन्हें ही सिर्फ मेले में तैनात किया जाएगा. इसी कड़ी में प्रयागराज के होमगार्ड की ड्यूटी लगाने से पहले मेला क्षेत्र में उनकी कोरोना जांच करवाई जा रही है.उसी कड़ी में चार होमगार्ड की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, जबकि एक होमगार्ड की हंडिया इलाके में हुई जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, जिन पांच होमगार्ड्स की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है उन सभी को मेला क्षेत्र से बाहर कर आइसोलेशन में भेज दिया गया.
बाहर से आने वाले होम गार्ड्स से भी ली जाएगी जांच रिपोर्टमाघ मेला में ड्यूटी के लिए आसपास के जिलों से आने वाले होम गार्ड्स से भी कोरोना की जांच रिपोर्ट ली जाएगी, जिसके लिए इन होम गार्ड्स को अपने जिले से आते वक्त अधिकतम तीन दिन पुरानी निगेटिव जांच रिपोर्ट दिखाने पर मेले में तैनाती दी जाएगी, जिसके पास निगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी उनकी मेला में ही जांच करवाकर रिपोर्ट आने तक तैनाती नहीं दी जाएगी, जिसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव मिलेगी उसको ही मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा.
श्रद्धालुओं के साथ ही सुरक्षा कर्मियों की सुरक्षा भी जरूरीआईजी केपी सिंह का कहना है कि मेला क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु के साथ ही मेले में तैनात होने वाले हज़ारों पुलिसकर्मियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना जरूरी है. यही वजह है कि मेले में तैनाती से पहले सभी की कोरोना रिपोर्ट चेक की जा रही है, जिससे कि मेले की सुरक्षा करने वाले सुरक्षाकर्मी भी कोरोना से सुरक्षित रह सकें.