लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित वर्ष 2018-19 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन ठीक से न करने एवं पर्यवेक्षणीय कार्य में लापरवाही बरतने के कारण मऊ, गाजीपुर, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी एवं फर्रूखाबाद के DIOS (जिला विद्यालय निरीक्षक)को शासन ने हटा दिया है.
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के निर्देश पर शासन से जारी सूची के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ कालीचरण भारती को उप प्राचार्य डायट सोनभद्र, जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर अनिल कुमार मिश्र को अपर सचिव (शोध) माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश, प्रयागराज, जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर प्रवीण कुमार मिश्र को सहायक शिक्षा निदेशक (अर्थ/बीमा) शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज, जिला विद्यालय निरीक्षक बाराबंकी राजकुमार को सहायक निदेशक, पत्राचार शिक्षा संस्थान, प्रयागराज और जिला विद्यालय निरीक्षक फर्रूखाबाद कमलेश बाबू को सहायक शिक्षा निदेशक (से.शि.) शिविर कार्यालय, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर स्थानान्तरित किया गया है.
इन सभी की जगह नए जिला विद्यालय निरीक्षकों को तैनाती दी गई है, जिसमें उप प्राचार्य डायट भदोही,राजेन्द्र प्रसाद यादव, प्रथम को जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ,अपर सचिव शोध, माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेशप्रयागराज,अशोक कुमार गुप्ता को जिला विद्यालय निरीक्षक, बाराबंकी, उप प्राचार्य डायट गाजियाबाद निशा अस्थाना को जिला विद्यालय निरीक्षक, मुजफ्फरनगर, मण्डलीय शिक्षा निदेशक (बेसिक), गोरखपुर, सत्यप्रकाश त्रिपाठी को जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजीपुर एवं सहायक शिक्षा निदेशक (से.शि.) शिविर कार्यालय, शिक्षा राजेश कुमार वर्मा को स्थानान्तरित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक फर्रूखाबाद बनाया गया है.