ETV Bharat / state

बिना स्वीकृत मानचित्र के बनाए जा रहे पांच व्यवसायिक अवैध निर्माण सील - नजूल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी

राजधानी में लगातार लखनऊ विकास प्राधिकरण की अवैध निर्माणों को लेकर कार्रवाई जारी है. विकास प्राधिकरण ने पांच अवैध व्यवसायिक निर्माणों (Five commercial illegal constructions) को सील किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 2:46 PM IST

लखनऊ : विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने थाना सुशांत गोल्फ सिटी, बिजनौर तथा आशियाना क्षेत्र में कार्रवाई की. इस दौरान पांच अवैध व्यवसायिक निर्माणों (Five commercial illegal constructions) को सील किया. आशियाना, बिजनौर व सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में हो रहे इन अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रवर्तन जोन-2 की टीम द्वारा कार्रवाई गई.


नजूल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी (Nazul Adhikari Arvind Tripathi) ने बताया कि थाना-सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के अंतर्गत माढ़रमऊ, खुर्दही, सुल्तानपुर रोड पर लगभग 3000 वर्गफुट क्षेत्रफल के भूखंड पर समस्त सेटबैक को कवर्ड करते हुए भूतल पर दो दुकानें तथा प्रथम तल पर स्लैब के लिए शटरिंग का कार्य कराया जा रहा था. जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय में मुकदमा चल रहा था, वहीं कानपुर रोड योजना के भूखंड संख्या-एल-2/32 पर लगभग 2152 वर्गफुट क्षेत्रफल में समस्त सेटबैक को आच्छादित करते हुए लोअर ग्राउंड, अपर ग्राउंड तथा प्रथम तल का निर्माण कराते हुए द्वितीय तल पर स्लैब के लिए शटरिंग का कार्य कराया जा रहा था. इसी तरह सकलदीप द्वारा आशियाना थानाक्षेत्र के अंतर्गत बिजनौर रोड पर स्टार आयरन सेल्स के सामने लगभग 375 वर्गफुट क्षेत्रफल के भूखंड पर लोअर ग्राउंड व अपर ग्राउंड फ्लोर पर दो-दो दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था. इसके अतिरिक्त बिजनौर रोड पर ओमैक्स सिटी तिराहे के निकट लगभग 1800 वर्गफुट क्षेत्रफल के भूखंड पर लोअर ग्राउंड का निर्माण कराते हुए अपर ग्राउंड फ्लोर पर काॅलम का निर्माण कराया जा रहा था. इसके अलावा औरंगाबाद जागीर में लगभग 2400 वर्गफुट क्षेत्रफल के भूखंड पर लोअर ग्राउंड फ्लोर पर 08 दुकानों के निर्माण के लिए आरसीसी काॅलम एवं प्लीन्थ बीम का निर्माण कराया जा रहा था.


जोनल अधिकारी ने बताया कि उक्त पांचों प्रकरण में विपक्षियों द्वारा निर्माण के सम्बंध में कोई स्वीकृत मानचित्र, साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया. स्थल पर चोरी-छिपे निर्माण कार्य भी जारी रखा गया. सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता एनएन चौबे, बिजेन्द्र सिंह तथा उस्मान अली द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से इन सभी स्थलों को सील करते हुए पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया. कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन की टीम द्वारा सभी जगहों पर माइक से अनाउंसमेंट करते हुए जन सामान्य को इन अवैध स्थलों पर सम्पत्ति क्रय न करने के सम्बंध में जागरूक किया गया.

लखनऊ : विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने थाना सुशांत गोल्फ सिटी, बिजनौर तथा आशियाना क्षेत्र में कार्रवाई की. इस दौरान पांच अवैध व्यवसायिक निर्माणों (Five commercial illegal constructions) को सील किया. आशियाना, बिजनौर व सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में हो रहे इन अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रवर्तन जोन-2 की टीम द्वारा कार्रवाई गई.


नजूल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी (Nazul Adhikari Arvind Tripathi) ने बताया कि थाना-सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के अंतर्गत माढ़रमऊ, खुर्दही, सुल्तानपुर रोड पर लगभग 3000 वर्गफुट क्षेत्रफल के भूखंड पर समस्त सेटबैक को कवर्ड करते हुए भूतल पर दो दुकानें तथा प्रथम तल पर स्लैब के लिए शटरिंग का कार्य कराया जा रहा था. जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय में मुकदमा चल रहा था, वहीं कानपुर रोड योजना के भूखंड संख्या-एल-2/32 पर लगभग 2152 वर्गफुट क्षेत्रफल में समस्त सेटबैक को आच्छादित करते हुए लोअर ग्राउंड, अपर ग्राउंड तथा प्रथम तल का निर्माण कराते हुए द्वितीय तल पर स्लैब के लिए शटरिंग का कार्य कराया जा रहा था. इसी तरह सकलदीप द्वारा आशियाना थानाक्षेत्र के अंतर्गत बिजनौर रोड पर स्टार आयरन सेल्स के सामने लगभग 375 वर्गफुट क्षेत्रफल के भूखंड पर लोअर ग्राउंड व अपर ग्राउंड फ्लोर पर दो-दो दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था. इसके अतिरिक्त बिजनौर रोड पर ओमैक्स सिटी तिराहे के निकट लगभग 1800 वर्गफुट क्षेत्रफल के भूखंड पर लोअर ग्राउंड का निर्माण कराते हुए अपर ग्राउंड फ्लोर पर काॅलम का निर्माण कराया जा रहा था. इसके अलावा औरंगाबाद जागीर में लगभग 2400 वर्गफुट क्षेत्रफल के भूखंड पर लोअर ग्राउंड फ्लोर पर 08 दुकानों के निर्माण के लिए आरसीसी काॅलम एवं प्लीन्थ बीम का निर्माण कराया जा रहा था.


जोनल अधिकारी ने बताया कि उक्त पांचों प्रकरण में विपक्षियों द्वारा निर्माण के सम्बंध में कोई स्वीकृत मानचित्र, साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया. स्थल पर चोरी-छिपे निर्माण कार्य भी जारी रखा गया. सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता एनएन चौबे, बिजेन्द्र सिंह तथा उस्मान अली द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से इन सभी स्थलों को सील करते हुए पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया. कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन की टीम द्वारा सभी जगहों पर माइक से अनाउंसमेंट करते हुए जन सामान्य को इन अवैध स्थलों पर सम्पत्ति क्रय न करने के सम्बंध में जागरूक किया गया.

यह भी पढ़ें : कड़ाके की ठंड से यूपी के कई जिलों में आम जनजीवन अस्त व्यस्त, बरेली में भीषण ठंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.