डोईवाला: केशवपुरी के रहने वाले पांच बच्चों द्वारा जहरीला फल खा लिया गया. इससे बच्चों की तबीयत अचानक खराब हो गई. आनन-फानन में परिजनों ने सभी बच्चों को डोईवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. जहां चिकित्सकों ने ज्यादा तबीयत खराब होने पर सभी बच्चों को दून हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों का कहना है कि अब सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता भारत भूषण ने बताया कि बुधवार की शाम को कुछ बच्चे खेलते हुए जंगल की ओर चले गए थे. जहां बच्चों ने पेड़ से तोड़कर बेर की तरह दिखने वाले जहरीले फल खा लिए, जिससे इन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. सभी बच्चे उल्टी और दस्त करने लगे. आनन- फानन में परिजनों ने पांचों बच्चों को डोईवाला के सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया. ऐसे में तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर चिकित्सकों ने इन बच्चों को दून हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.
फिलहाल, इन बच्चों की तबीयत स्थिर बताई जा रही है. इन बच्चों की पहचान सना पुत्री मुस्ताक आलम 5 वर्ष, आसमा पुत्री मोहम्मद सालिक 6 वर्ष, असद पुत्री मोहम्मद सालिक 4 वर्ष,आयुष पुत्र मोहम्मद रफी 6 वर्ष, साहेब पुत्र मोहम्मद अथर्व 5 वर्ष के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान, कोहरा बढ़ा सकता है लोगों की मुश्किलें
इस मामले में डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी केएस भंडारी ने बताया कि बुधवार शाम को पांच बच्चों को डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था. बच्चों ने कुछ जहरीला फल खाया था, जिसके बाद बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया गया था. इन बच्चों की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें दून हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया था.