लखनऊ: प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीज बढ़ रहे हैं. हर रोज कई मरीज बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. बुधवार को 30 नए मरीजों में फंगस की पुष्टि हुई. ऐसे में फंगस के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर अब 1448 पहुंच गई है. इसके अलावा पांच मरीजों की जान चली गई. इसमें दो का इलाज केजीएमयू में चल रहा था. वहीं मृतकों की संख्या भी बढ़कर 140 हो गई है.
केजीएमयू में अब तक 339 किए गए भर्ती
राजधानी के केजीएमयू में सबसे ज्यादा मरीज भर्ती किए गए. यहां अब तक 339 मरीज विभिन्न जनपदों के भर्ती हुए हैं. अभी कई मरीज होल्डिंग एरिया में हैं. इन्हें कोरोना टेस्ट के बाद वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा. बुधवार को यहां 12 मरीजों के ऑपरेशन किए गए हैं. ऑपरेशन के बाद मरीजों की तबीयत स्थिर बनी हुई है. पीजीआई और लोहिया संस्थान में तीन नए मरीज भर्ती किए गए हैं.
लखनऊ में ब्लैक फंगस के करीब कुल 226 मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है. इसमें आंख, जबड़ा, त्वचा व नर्व संबंधी ऑपरेशन किए गए. इसके अलावा केजीएमयू-लोहिया में ब्लैक फंगस का वार्ड फुल है. वहीं अस्पतालों में दवा का संकट बरकरार है. निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को समय पर दवा नहीं मिल पा रही है.