लखनऊः जिले की गोसाईगंज व सर्विलांस टीम ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लूटपाट करने वाले पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. लुटेरों ने 5 अप्रैल की रात में एक ट्रक को लूटा था. ट्रक में 45 फ्रीज मौजूद थे. ट्रक ड्राइवर राजेश कुमार पुत्र रमेश कुमार लोधी ने गोसाईगंज थाने पर पुलिस को घटना की सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके लुटेरों की तलाश शुरु कर दी थी. वहीं, रविवार को पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई बोलेरो और लूटा गया माल बरामद किया है.
डीसीपी दक्षिणी गोपाल चौधरी ने बताया कि 5 अप्रैल को एक ट्रक को कुछ बदमाश लूट कर फरार हो गए थे. जिसमें करीब 45 फ्रिज रखे हुए थे. लुटेरों ने रात 2:00 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा पार करके चालक राजेश कुमार को मारपीट कर सामान सहित गाड़ी को छीन लिया. इस सूचना पर थाना गोसाईगंज में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
पढ़ेंः चोरी के बाद चोर ने CCTV के सामने जमकर लगाए ठुमके, वीडियो देखिए
गौरतलब है कि, 18 अप्रैल को पुलिस टीम गंगागंज नगराम रोड तिराहे पर मौजूद थी, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ लोग लूट की योजना बना रहे हैं. उसने बताया कि वे लोग बोलेरो गाड़ी के साथ मौजूद हैं. जिसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, 2 लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. पकड़े गए आरोपियों में सुरेश कुमार, मुकेश कुमार, अमन शर्मा, सूरज मिश्र, और अश्वनी कुमार हैं. इनके कब्जे से पुलिस ने 28 गोदरेज फ्रिज, घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की बोलेरो कार, एक देसी अवैध तमंचा, एक डीसीएम बरामद की है. गिरफ्तार किए गए पांचों व्यक्तियों को पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप