लखनऊ: भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी20 क्रिकेट मैच का आगाज आज रात 8:00 बजे लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में किया जाएगा. लखनऊ में पहली बार किसी मुकाबले का शुभारंभ घंटी बजाकर होगा और इसकी शुरूआत विश्व कप विजेता खिलाड़ी सुनील गावस्कर करेंगे.
जानकारी के मुताबिक इकाना स्टेडियम में एक विशालकाय घंटा लगाया गया है. उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के इतिहास में यह पहला मौका है जब मैच का उद्घाटन घंटी बजाकर किया जाएगा. यह मुकाबला बिना दर्शकों के खेला जाएगा. स्टेडियम में प्रशासनिक व्यवस्था व टीमों का इंतजाम देखने के लिए केवल 500 लोगों के प्रवेश की अनुमति है. इतना ही नहीं मीडिया का प्रवेश भी प्रतिबंधित किया गया है. केवल प्रिंट मीडिया से एक प्रतिनिधि को स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा. जबकि, दोनों ही टीमों के बीच दूसरा मुकाबला धर्मशाला में 26 को और तीसरा मैच भी धर्मशाला में ही 27 फरवरी को होगा.
यह भी पढ़ें- UP Weather Update: 26 फरवरी तक हो सकती है हल्की बारिश, जानें अपने शहर का हाल
जानें क्यों है यह मुकबला खास
भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में आज श्रीलंका से इकाना स्टेडियम में भीड़ेगी. इतना ही नहीं यह मैच इसलिए भी खास बताया जा रहा है क्योंकि टीम के आलराउंडर रविंद्र जडेजा चोट से उबरने के बाद इस मैच से वापसी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि लखनऊ में इससे पहले भारत और श्रीलंका के बीच एक टेस्ट मैच खेला जा चुका है. यह टेस्ट मैच 1994 में केडी सिंह बाबू स्टेडियम खेला गया था. तब नवजोत सिंह सिद्धू और सचिन तेंदुलकर के शानदार शतकों की मदद से और अनिल कुंबले की धारदार गेंदबाजी जिसमें उन्होंने दोनों पारियां मिलाकर 11 विकेट लिए थे. भारत ने श्रीलंका को एक पारी के अंतर से हरा दिया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप