ETV Bharat / state

राजधानी लखनऊ से हज यात्रियों का पहला जत्था हुआ रवाना - उत्तर प्रदेश समाचार

इस बार भारत से करीब दो लाख हाजी हज के सफर पर रवाना हो रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा हज यात्री उत्तर प्रदेश के हैं.

हज यात्रियों का पहला जत्था रवाना.
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 3:05 PM IST

लखनऊ: पूरे देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी और अदब की सरजमी लखनऊ से हज के पाक और मुकद्दस सफर पर हज आजमीन का पहला जत्था रवाना हो गया है. हज यात्रियों के पहले जत्थे को राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने रवाना किया. इस मुबारक मौके पर हज एवं वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा के साथ कई उलमा भी मौजूद रहे.

हज यात्रियों का पहला जत्था रवाना.

क्या है मामला-
⦁ मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस से करीब 300 हाजियों का पहला जत्था रवाना किया गया.
⦁ इस खास मौके पर मंत्री मोहसिन रजा ने हरी झंडी दिखाकर हाजियों की पहली बस को अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना किया.
⦁ मोहसिन रजा ने कहा कि हज के पाक मौके पर काफी खुशी का एहसास हो रहा है.
⦁ जब से हमारी सरकार है तब से यह चौथा दौर है. आगे भी हम और बेहतर इंतजाम करेंगे.
⦁ जो लोग हज के लिए जा रहे हैं, वह हमारे लिए और हमारे देश के लिए दुआ करेंगे.

हर मुसलमान की दिली तमन्ना होती है कि वह अपनी जिंदगी में हज के मुबारक सफर पर जरूर जाए और अल्लाह की इबादत करे. हर हाजी को चाहिए कि सफर-ए-हज के दौरान पूरी दुनिया में अमन-ओ-अमान और अपने मुल्क की तरक्की और खुशहाली के लिए जरूर दुआ करें.
-मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली, धर्मगुरु

लखनऊ: पूरे देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी और अदब की सरजमी लखनऊ से हज के पाक और मुकद्दस सफर पर हज आजमीन का पहला जत्था रवाना हो गया है. हज यात्रियों के पहले जत्थे को राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने रवाना किया. इस मुबारक मौके पर हज एवं वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा के साथ कई उलमा भी मौजूद रहे.

हज यात्रियों का पहला जत्था रवाना.

क्या है मामला-
⦁ मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस से करीब 300 हाजियों का पहला जत्था रवाना किया गया.
⦁ इस खास मौके पर मंत्री मोहसिन रजा ने हरी झंडी दिखाकर हाजियों की पहली बस को अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना किया.
⦁ मोहसिन रजा ने कहा कि हज के पाक मौके पर काफी खुशी का एहसास हो रहा है.
⦁ जब से हमारी सरकार है तब से यह चौथा दौर है. आगे भी हम और बेहतर इंतजाम करेंगे.
⦁ जो लोग हज के लिए जा रहे हैं, वह हमारे लिए और हमारे देश के लिए दुआ करेंगे.

हर मुसलमान की दिली तमन्ना होती है कि वह अपनी जिंदगी में हज के मुबारक सफर पर जरूर जाए और अल्लाह की इबादत करे. हर हाजी को चाहिए कि सफर-ए-हज के दौरान पूरी दुनिया में अमन-ओ-अमान और अपने मुल्क की तरक्की और खुशहाली के लिए जरूर दुआ करें.
-मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली, धर्मगुरु

Intro:पूरे देश के साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी और अदब की सरजमी लखनऊ से हज के पाक और मुकद्दस सफर पर हज आजमीन का काबे की जियारत का ख्वाब आंखों में सजाए पहला जत्था रवाना हो गया है। इस मुबारक मौके पर हज एवं वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा के साथ कई उलमा भी मौजूद रहे।


Body:लखनऊ के मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस से हज के सफर पर करीब 300 हाजी का पहला जत्था रवाना किया गया इस खास मौके पर मंत्री मोहसिन रजा ने हरी झंडी दिखाकर लखनऊ से हाजियों की पहली बस को अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना किया इस दौरान मोहसिन रजा ने कहा कि हज के पाक मौके पर काफी खुशी का एहसास हो रहा है जब से हमारी सरकार है तब से यह चौथा दौर है आगे जैसे जैसे सरकार को मौका मिलेगा वैसे वैसे हम और बेहतर इंतजाम करेंगे जो लोग आज हज के लिए जा रहे हैं वह हमारे लिए हमारे देश के लिए दुआ करेंगे हज के लिए जा रहे हज यात्रियों की व्यवस्था करना सरकार का काम है और इसको हमारी सरकार करने का पूरा कोशिश कर रही है क्योंकि पीएम मोदी की साफ नीति सही विकास हमने किया है देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में और उनकी कोशिशों से इस बार 25000 कोटा बड़ा है।

बाइट- मोहसिन राजा, राज्यमंत्री, हज एवं मुस्लिम वक्फ

तो वही इस मौके पर कई उलमा के साथ मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली भी मौजूद रहे इस दौरान उन्होंने हज के सफर पर जाने वाले आजमीन को मुबारकबाद देते हुए कहा कि हर मुसलमान की दिली तमन्ना होती है कि वह अपनी जिंदगी में हज के मुबारक सफर पर जरूर जाए और अल्लाह की इबादत करें। मौलाना खालिद ने कहा कि हर हाजी को चाहिए की सफर ए हज के दौरान पूरी दुनिया में अमन ओ अमान और अपने मुल्क की तरक्की और खुशहाली के लिए जरूर दुआ करें।

बाइट- मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली, धर्मगुरु


Conclusion: गौरतलब है कि इस बार भारत से करीब दो लाख हाजी हज के सफर पर रवाना हो रहे हैं जिसमें से सबसे ज्यादा हज यात्री यूपी के हैं जिसके चलते लखनऊ से 21 जुलाई से लेकर 5 अगस्त तक तकरीबन 14000 आजमीन का हज के सफर पर रवानगी का दौर जारी रहेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.