लखनऊ: राजधानी के सुशांत गोल्फ थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला कार्यसमिति सदस्य विनीत तिवारी पर हमलावरों ने फायरिंग कर दी. सरसावा गांव में घर से पैदल कुत्ता टहलाने निकले विनीत तिवारी पर रविवार देर शाम बाइक सवार चार हमलावरों ने कई राउंड गोलियां दागीं. गनीमत रही कि विनीत तिवारी इस हमले में बाल-बाल बच गए.
विनीत तिवारी ने बताया कि वह अपने कुत्ते को टहलाने के लिए पैदल निकले थे. इस दौरान दो बाइक से आए चार हमलावरों ने उन पर कई राउंड गोलियां दागना शुरू कर दी, जिसके बाद वह जान बचाकर भागे. गनीमत रही कि उनको गोलियां नहीं लगी. इसके बाद हमलावर फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कारतूसों के खोखे बरामद किए हैं.
विनीत तिवारी ने पुरानी रंजिश को लेकर सूरज यादव निवासी महिपाल खेड़ा सहित चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. एसीपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश है, जिसको लेकर एक-दूसरे पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए दबाव बनाने का प्रयास किया जाता है. घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.