लखनऊ: राजधानी के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत चरक चौकी के पीछे बने नाले के किनारे कुछ लोग झुग्गियों में रहते हैं. बुधवार की सुबह करीब दस बजे सफाई कर्मचारियों द्वारा नाले में जलता हुआ कूड़ा फेंक दिया गया. जलते हुए उस कूड़े की चपेट में शांति नामक महिला की झोपड़ी आ गई. देखते ही देखते आग ने पूरी झोपड़ी को चपेट में लिया. आनन-फानन में अगल-बगल रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसेक बाद आग पर काबू पाया जा सका.
जानिए पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक चरक चौकी के पीछे बने नाले किनारे झुग्गी-झोपडियों में लोग रहते हैं. बुधवार की सुबह सफाई कर्मचारी ने झाड़ू लगाते हुए जलते कूड़े के ढेर को नाले में फेंक दिया. जिसके बाद अचानक आग ने अपनी चपेट में बगल में मौजूद एक झोपड़ी को ले लिया. आग लगने से उसकी झोपड़ी जलकर राख हो गई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. वहीं स्थानीय निवासियों का आरोप है कि आग सफाई कर्मचारियों की लापरवाही से लगी है. अगर इस आग पर काबू न पाया गया होता तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था.