लखनऊ : सरोजनीनगर थाने पर शनिवार को वेल्डिंग कार्य के दौरान निकली चिंगारी से आग लग गई. आननफानन घटना की सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी गई. सूचना के बाद पहुंची दो दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन इस घटना में आग की चपेट में आकर माल खाना इंचार्ज सहित दो लोग बुरी तरह झुलस गए. दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आग लगने से विभिन्न धाराओं में थाने पर जमा कई वाहनों के अलावा तमाम अन्य सामान जलकर खाक हो गया है.
![लखनऊ के सरोजनीनगर थाने में लगी आग, माल खाना इंचार्ज और वेल्डिंग मिस्त्री झुलसा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-02-fire-police-station-photo-bite-up10071_29042023193322_2904f_1682777002_973.jpg)
![लखनऊ के सरोजनीनगर थाने में लगी आग, माल खाना इंचार्ज और वेल्डिंग मिस्त्री झुलसा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-02-fire-police-station-photo-bite-up10071_29042023193322_2904f_1682777002_847.jpg)
![लखनऊ के सरोजनीनगर थाने में लगी आग, माल खाना इंचार्ज और वेल्डिंग मिस्त्री झुलसा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-02-fire-police-station-photo-bite-up10071_29042023193322_2904f_1682777002_331.jpg)
उधर, भीषण आग को देखते ही माल खाना और कंप्यूटर रूम का सारा सामान आननफानन वहां से हटा दिया गया. वहीं आग बुझाने के दौरान उसकी चपेट में आकर मालखाना इंचार्ज वासुदेव पाठक और वेल्डिंग मिस्त्री सलमान बुरी तरह झुलस गए. आननफानन दोनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर सूचना के बाद पहुंची दो दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सरोजनीनगर इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य का कहना है कि थाना में बिल्डिंग के पीछे वेल्डिंग का काम चल रहा था. जिसकी चिंगारी से आग लग गई और कुछ नुकसान भी हुआ है. इसके अलावा माल खाना इंचार्ज वासुदेव पाठक और वेल्डिंग मिस्त्री सलमान झुलस गए हैं.
यह भी पढ़ें : सांसद अफजाल अंसारी को सजा से इकाई अंक में पहुंची बसपा, तीन सांसदों के छिटकने का खतरा