लखनऊ: राजधानी लखनऊ के ताजी खाना अस्तबल चारबाग स्थित कैपिटल फ्रूट के गोदाम में शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे आग लग गई. गोदाम से धुआं और आग की लपटें निकलने पर इलाके में भगदड़ मच गई. काफी मशक्कत के बाद इलाके के लोगों ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया. घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र की है.
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया. पुराने लखनऊ इलाके की सकरी गलियों में अधिकतर मकानों में अवैध रूप से गोदामों का संचालन किया जा रहा है. कहीं बेसमेंट बनाए गए हैं, तो कहीं पर लोगों ने अपने मकान के अंदर ही ज्वलनशील पदार्थों के गोदाम बना रखे हैं. प्लास्टिक के सामान, कपड़े, रजाई व प्लास्टिक की बोरियों आदि के कई गोदाम बने हुए हैं.
शीतल ट्रेडर्स संचालक हिमांशु ने बताया कि वह पूरे शहर में फ्रूट सप्लाई का काम करते हैं. इसका गोदाम उन्होंने अपने घर में बना रखा है. घर के नीचे गोदाम है और ऊपर परिवार को लोग रहते हैं. उन्होंने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है. स्थानीय लोगों की मदद के आग पर काबू पाया गया इनका कहना है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है. हजारों रुपये का माल जलकर राख हो गया है. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया.