लखनऊ: राजधानी के गोमतीनगर थाना क्षेत्र स्थित 1090 चौराहे के पास जंगल में रविवार को अचानक आग लग गई. जंगल से आग की लपटें और कांले धुंए के गुबार को देखकर आस-पास के इलाके में रह रहे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मौके पर आनन-फानन में पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
घरों से बाहर निकले लोग
गोमतीनगर के फाउंटेन पार्क के सामने जंगल में दोपहर अज्ञात कारणों से उस जंगल में आग लग गई. तेज हवाओं के कारण आग देखते ही देखते अपना विकराल रूप धारण करने लगी. इसी बीच जंगल में लगी आग का काले धुएं का गुबार आस-पास रहने वाले लोगों के घरों में छा गया. धुएं के काले गुबार और आग की लपटें बढ़ते देख लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग घरों से बाहर निकल आए.
यह भी पढ़ें-आग का कहर : फिरोजाबाद में दो जगहों पर अगलगी से लाखों का नुकसान
आग लगने का कारण पता नहीं चला
गोमती नगर इंस्पेक्टर केके मिश्रा ने बताया कि 1090 चौराहे के पास जंगल में सूखे पत्तों के बीच आग लग गई थी. जब तक लोगों को जानकारी हुई तब तक आग फैल चुकी थी. उन्होंने कहा सूचना मिलते ही मौके पर फायर विभाग की 2 गाड़ियों के साथ पुलिस भी पहुंच गई और आग पर काबू पाया. उन्होंने कहा कि फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.