लखनऊ: जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में खाली पड़े प्लाट में कूड़े के ढेर में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. आग के विकराल रूप लेने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया.
ठाकुरगंज थाना के अंतर्गत मंजू टंडन ढाल के पास खाली पड़े प्लाट में आग लग गई. आग लगते ही आस-पास के लोगों मे दहशत पैदा हो गई. आग लगने की सूचना तत्काल दमकल की टीम और पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग को विकराल रूप लेने से पहले उस पर काबू पा लिया गया प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आग लगने का मुख्य कारण प्रतिबंधित आतिशबाजी है.
अतिशबाजी के चसते लगी आग
स्थानीय नागरिक के अनुसार खाली प्लाट में पड़े कूड़े के ढेर में प्रतिबंधित अतिशबाजी द्वारा आग लगी, जिसने धीरे धीरे विकराल रूप ले लिया यह. प्लाट एलडीए से विवादित चल रहा है. प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज राज कुमार शर्मा ने बताया कि खाली पड़े प्लाट में कूड़े के ढेर में लगी आग के कारण अभी स्प्ष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.