लखनऊ: राजधानी में विभूतिखंड थाना क्षेत्र स्थित हैनिमैन चौराहे के पास पुल के नीचे झुग्गी-झोपड़ियों में भीषण आग लग गई. आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी. सूचना पाते ही दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. दमकल की गाड़ियां राहत बचाव कार्य में जुटी हैं.
पीड़िता मोजिदा बेगम के अनुसार वह सुबह काम पर गई हुई थीं. वह वापस आई तो देखा कि झोपड़ियों में आग लग गई है. साथ ही बताया गया कि झोपड़ी में रखा हुआ सारा का सामान जलकर खाक हो गया. गरीब पीड़ितों के मुताबिक झोपड़ी में लगे मीटर में हुए शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.
फायर अधिकारी मदन सिंह के मुताबिक सुबह 9 बजे के करीब किसी कॉलर ने आग लगने की घटना की सूचना दी थी. सूचना पाते ही पुलिस ने स्टेशन पर उपलब्ध तीन फायर टेंडर घटनास्थल पर भेजे गए. आग का विकाल रूप देख अन्य फायर स्टेशनों से भी फायर टेंडर बुलाए गए, जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.