लखनऊ: राजधानी स्थित आशियाना थाना क्षेत्र में शनिवार की आधी रात एक तीन मंजिला बैंक्वेट हॉल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची पांच दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक गेस्ट हाउस में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था.
दमकल गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
आशियाना थाना क्षेत्र के रतनखण्ड स्थित आरबीएम बैंक्वेट नामक गेस्ट हाउस में शनिवार आधी रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. हाल में रह रहे अपने परिवार संग सुरक्षा गार्ड अनिल ने मालिक को फोन पर जानकारी देने के साथ ही कंट्रोल रूम नंबर पर पुलिस को भी सूचना दी. इसके बाद पहुंची पांच दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.
वहीं रायबरेली रोड थाना पीजीआई निवासी आर पी पाण्डे गेस्ट हाउस मालिक के अनुसार आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है. गेस्ट हाउस मालिक के मुताबिक सूचना के लगभग एक घंटे बाद दमकल की गाड़ियां पहुंची. अगर समय पर दमकल की गाड़ियां पहुंच जाती तो बड़ा नुकसान होने से बच सकता था.