ETV Bharat / state

दिवाली पर सुरक्षा के लिए तैयार, स्वास्थ्य और फायर विभाग - दुर्घटनाओं से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार

राजधानी लखनऊ में किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए स्वास्थ्य और फायर विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. लखनऊ के अस्पतालों में अतिरिक्त डॉक्टरों की तैनाती की गई है तो वहीं फायर विभाग ने भी सभी स्टेशनों को अलर्ट पर रखा है.

etv bharat
दिवाली के त्योहार पर स्वास्थय व फायर विभाग ने कसी कमर.
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 7:10 PM IST

लखनऊः दिवाली का त्योहार आते ही लोगों में उत्साह भर जाता है. इस उत्साह के पर्व पर किसी अप्रिय घटना अथवा दुर्घटना की स्थिति में स्वास्थ्य व फायर विभाग अहम भूमिका निभाते हैं. त्योहार के नजदीक आते ही राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य व फायर विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लखनऊ के अस्पतालों में तमाम तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं. इसी क्रम में अग्निशमन विभाग ने भी दुर्घटनाओं से निपटने के लिए कमर कस ली है. इसके लिए अग्निशमन विभाग ने सभी अग्निशमन स्टेशनों को अलर्ट कर दिया है.

दिवाली के त्योहार पर स्वास्थय व फायर विभाग ने कसी कमर
अस्पतालों में तैनात किए गए अतिरिक्त डॉक्टर
दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य और अग्निशमन विभाग सक्रिय हो गया है. दरअसल दिवाली के त्योहार पर लोग अपने घरों को रोशनी से जगमगाते हैं. दिवाली के त्योहार पर मुख्यत: लोग अपने-अपने घरों पर दीपक जलाते हैं. साथ ही लोग लाइटिंग के अलावा पटाखे भी जलाते हैं. इसके कारण किसी अनहोनी की संभावना बनी रहती है. कई बार पटाखों से जलकर लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है. इन सभी दुर्घटनाओं से निपटने के लिए राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. सिविल अस्पताल की निदेशक डॉ. ज्योत्सना पंत ने बताया कि अस्पताल में आंख, नाक, कान और बर्न के डॉक्टरों की तैनाती बढ़ा दी गई है. जिससे कि यदि कोई घटना होती है, तो उस घटना में घायलों को उचित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें. लखनऊ स्थित केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि बर्न यूनिट और ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों की तैनाती बढ़ा दी गई है.


अग्निशमन स्टेशन पर अलर्ट जारी
त्योहार के अवसर पर अग्निशमन विभाग ने घटनाओं से निपटने के लिए तैयारी कर ली है. त्योहार को लेकर के अग्निशमन विभाग ने सभी फायर स्टेशन को अलर्ट मूड पर रखा है. अग्निशमन विभाग ने आग बुझाने वाले तमाम तरह के उपकरणों को किसी भी घटना से निपटने के लिए तैयार कर लिया है. इसके अलावा विभाग ने लखनऊ में 20 टीमें बनाई हैं. ये टीमें अलग-अलग स्थानों पर नजर बनाए रखेंगी.

किसी स्थान पर आग लगने की स्थिति में 7 से 10 मिनट के अंदर फायर विभाग की टीम पहुंच जाएगी. लखनऊ में दिवाली के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग पूरी तरह से तैयार है. यदि कोई अप्रिय घटना होती है, तो अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घटना को रोकने का प्रयास करेंगे.

डॉ. विजय कुमार सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, लखनऊ

लखनऊः दिवाली का त्योहार आते ही लोगों में उत्साह भर जाता है. इस उत्साह के पर्व पर किसी अप्रिय घटना अथवा दुर्घटना की स्थिति में स्वास्थ्य व फायर विभाग अहम भूमिका निभाते हैं. त्योहार के नजदीक आते ही राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य व फायर विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लखनऊ के अस्पतालों में तमाम तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं. इसी क्रम में अग्निशमन विभाग ने भी दुर्घटनाओं से निपटने के लिए कमर कस ली है. इसके लिए अग्निशमन विभाग ने सभी अग्निशमन स्टेशनों को अलर्ट कर दिया है.

दिवाली के त्योहार पर स्वास्थय व फायर विभाग ने कसी कमर
अस्पतालों में तैनात किए गए अतिरिक्त डॉक्टर
दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य और अग्निशमन विभाग सक्रिय हो गया है. दरअसल दिवाली के त्योहार पर लोग अपने घरों को रोशनी से जगमगाते हैं. दिवाली के त्योहार पर मुख्यत: लोग अपने-अपने घरों पर दीपक जलाते हैं. साथ ही लोग लाइटिंग के अलावा पटाखे भी जलाते हैं. इसके कारण किसी अनहोनी की संभावना बनी रहती है. कई बार पटाखों से जलकर लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है. इन सभी दुर्घटनाओं से निपटने के लिए राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. सिविल अस्पताल की निदेशक डॉ. ज्योत्सना पंत ने बताया कि अस्पताल में आंख, नाक, कान और बर्न के डॉक्टरों की तैनाती बढ़ा दी गई है. जिससे कि यदि कोई घटना होती है, तो उस घटना में घायलों को उचित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें. लखनऊ स्थित केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि बर्न यूनिट और ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों की तैनाती बढ़ा दी गई है.


अग्निशमन स्टेशन पर अलर्ट जारी
त्योहार के अवसर पर अग्निशमन विभाग ने घटनाओं से निपटने के लिए तैयारी कर ली है. त्योहार को लेकर के अग्निशमन विभाग ने सभी फायर स्टेशन को अलर्ट मूड पर रखा है. अग्निशमन विभाग ने आग बुझाने वाले तमाम तरह के उपकरणों को किसी भी घटना से निपटने के लिए तैयार कर लिया है. इसके अलावा विभाग ने लखनऊ में 20 टीमें बनाई हैं. ये टीमें अलग-अलग स्थानों पर नजर बनाए रखेंगी.

किसी स्थान पर आग लगने की स्थिति में 7 से 10 मिनट के अंदर फायर विभाग की टीम पहुंच जाएगी. लखनऊ में दिवाली के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग पूरी तरह से तैयार है. यदि कोई अप्रिय घटना होती है, तो अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घटना को रोकने का प्रयास करेंगे.

डॉ. विजय कुमार सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, लखनऊ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.