लखनऊ: घंटाघर पर चल रहे प्रदर्शन को लेकर योगी सरकार ने सख्त कदम उठाया है. सोशल मीडिया से लोगों को जोड़ने की हो रही कोशिश को लेकर पुलिस ने एडिशनल डीसीपी विकास चंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में ठाकुरगंज थाने में 21 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है. 18 वाहन मालिकों पर भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं मामले में सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
सीएए-एनआरसी को लेकर प्रदर्शन जारी
एनआरसी और सीएए को लेकर महिलाओं द्वारा लखनऊ के घंटाघर पर पिछले कई दिनों से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों के खिलाफ लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है. लाउडस्पीकर और बैंड बाजे के जरिए प्रचार-प्रसार कर लोगों को प्रदर्शन में शामिल करने वालों सौकड़ों लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. वहीं इस मामले में 21 नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है. साथ ही 18 वाहन मालिकों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है.