लखनऊ: राजधानी के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. चंदाकोड़र में हुई विवाहिता की मौत के मामले में अब मृतक महिला के घर वालों ने उसके पति समेत ससुर पर हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के चंदाकोड़र गांव में 6 मई को एक विवाहिता का शव मिला था. विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला था. मृतक महिला के पिता संतू निवासी सीतापुर ने बख्शी का तालाब थाने में तहरीर दी.
मृतक महिला के पिता ने अपने दामाद विनय और समधी के खिलाफ दहेज न देने की वजह से उनकी लड़की को मारकर लाश को फांसी के फंदे पर लटका देने की तहरीर दी है. इंस्पेक्टर ब्रजेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना की तहकीकात क्षेत्राधिकारी डॉ. ह्यदेश कठेरिया कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 155 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3,214