ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान यूपी में 1326 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ FIR, चेक किए गए 126462 वाहन

यूपी में लॉकडाउन के दौरान 17 जिलों में मंगलवार को पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. अनावश्यक रूप से घूम रहे 1326 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं 38308 वाहनों के चालान काटे गए.

etv bharat
यूपी पुलिस की कार्रवाई.
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 11:59 AM IST

लखनऊः कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 जिलों में लॉक डाउन लागू किया था, जिसके पालन के लिए जनता से अपील की गई थी औरी पुलिस प्रशासन को लगाया गया था. कोरोना वायरस के बचाव के लिए लॉकडाउन की अनिवार्यता को देखते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे. साफ तौर से निर्देश हैं कि लॉकडाउन का यदि कोई पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. मंगलवार को पुलिस ने इन 17 जिलों में लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की.

लॉकडाउन के दौरान यूपी पुलिस की कार्रवाई.
प्रदेश के 17 जिलों में हुई कार्रवाईपुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पूरे उत्तर प्रदेश में 1326 एफआईआर दर्ज की गई. ये FIR आगरा, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी, आजमगढ़, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर, लखीमपुर खीरी, रामपुर, पीलीभीत, जौनपुर जनपद में दर्ज की गई.

83 लाख से अधिक के काटे गए चालान
FIR के साथ-साथ लॉकडाउन की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मंगलवार को 17 जिलों में 2292 बैरियर लगाए गए. वहीं 126462 वाहनों की चेकिंग की गई. इन वाहनों की चेकिंग के दौरान 38308 चालान काटे गए और 2423 वाहनों को सीज किया गया. वहीं वाहनों के चालान से 83,48,451 रुपये वसूले गए.

यह भी पढ़ेंः-कैसे रोकें कोरोना का प्रसार, रामोजी राव ने पीएम मोदी को दिए तीन सुझाव

लखनऊः कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 जिलों में लॉक डाउन लागू किया था, जिसके पालन के लिए जनता से अपील की गई थी औरी पुलिस प्रशासन को लगाया गया था. कोरोना वायरस के बचाव के लिए लॉकडाउन की अनिवार्यता को देखते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे. साफ तौर से निर्देश हैं कि लॉकडाउन का यदि कोई पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. मंगलवार को पुलिस ने इन 17 जिलों में लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की.

लॉकडाउन के दौरान यूपी पुलिस की कार्रवाई.
प्रदेश के 17 जिलों में हुई कार्रवाईपुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पूरे उत्तर प्रदेश में 1326 एफआईआर दर्ज की गई. ये FIR आगरा, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी, आजमगढ़, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर, लखीमपुर खीरी, रामपुर, पीलीभीत, जौनपुर जनपद में दर्ज की गई.

83 लाख से अधिक के काटे गए चालान
FIR के साथ-साथ लॉकडाउन की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मंगलवार को 17 जिलों में 2292 बैरियर लगाए गए. वहीं 126462 वाहनों की चेकिंग की गई. इन वाहनों की चेकिंग के दौरान 38308 चालान काटे गए और 2423 वाहनों को सीज किया गया. वहीं वाहनों के चालान से 83,48,451 रुपये वसूले गए.

यह भी पढ़ेंः-कैसे रोकें कोरोना का प्रसार, रामोजी राव ने पीएम मोदी को दिए तीन सुझाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.