लखनऊः कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 जिलों में लॉक डाउन लागू किया था, जिसके पालन के लिए जनता से अपील की गई थी औरी पुलिस प्रशासन को लगाया गया था. कोरोना वायरस के बचाव के लिए लॉकडाउन की अनिवार्यता को देखते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे. साफ तौर से निर्देश हैं कि लॉकडाउन का यदि कोई पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. मंगलवार को पुलिस ने इन 17 जिलों में लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की.
83 लाख से अधिक के काटे गए चालान
FIR के साथ-साथ लॉकडाउन की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मंगलवार को 17 जिलों में 2292 बैरियर लगाए गए. वहीं 126462 वाहनों की चेकिंग की गई. इन वाहनों की चेकिंग के दौरान 38308 चालान काटे गए और 2423 वाहनों को सीज किया गया. वहीं वाहनों के चालान से 83,48,451 रुपये वसूले गए.
यह भी पढ़ेंः-कैसे रोकें कोरोना का प्रसार, रामोजी राव ने पीएम मोदी को दिए तीन सुझाव