लखनऊ: राजधानी में लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से सील किए गए मकान में चोरी छिपे निर्माण करा रहे शहर के बड़े अधिवक्ता व बिल्डर के खिलाफ एफआईआर हुई है. प्राधिकरण ने मकान को सील कर पुलिस की देखभाल में दिया था. इससे पहले भी सील खोलकर आरोपी बिल्डर यहां निर्माण करवा चुका है.
उक्त मामले में हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि साहब खास बाजार, लालबाग में मोहित लाल के मकान को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सील कर पुलिस को हैंड ओवर किया था. आज जब अचानक पुलिस ने वहां का निरक्षण किया तो मकान में चोरी छिपे निर्माण कराया जा रहा था. जिसके बाद मोहित लाल व बिल्डर मोहम्मद अबरार के खिलाफ 188/420/428/451 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें - हमीरपुर: शोहदे से परेशान छात्रा ने खाया जहर, पुलिस के हाथ लगा सुसाइड नोट
बता दें कि मोहित लाल लखनऊ के प्रसिद्ध इनकम टैक्स वकील सीबी लाल का बेटा है और खुद भी इनकम टैक्स का वकील है. मोहित लाल इससे पहले भी लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से सील किए गए मकान की सील तोड़कर निर्माण कार्य करा चुका है. जिसके बाद उसे चेतावनी देते हुए दोबारा मकान को सील किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप