ETV Bharat / state

इनकम टैक्स के बड़े अधिवक्ता के खिलाफ FIR दर्ज - senior advocate of Income Tax

लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से सील किए गए मकान में चोरी छिपे निर्माण करा रहे शहर के बड़े अधिवक्ता व बिल्डर के खिलाफ एफआईआर हुई है. प्राधिकरण ने मकान को सील कर पुलिस की देखभाल में दिया था.

Lucknow latest news  etv bharat up news  Lucknow crime news  अधिवक्ता के खिलाफ FIR दर्ज  इनकम टैक्स के बड़े अधिवक्ता  FIR registered against senior advocate  senior advocate of Income Tax  लखनऊ विकास प्राधिकरण
Lucknow latest news etv bharat up news Lucknow crime news अधिवक्ता के खिलाफ FIR दर्ज इनकम टैक्स के बड़े अधिवक्ता FIR registered against senior advocate senior advocate of Income Tax लखनऊ विकास प्राधिकरण
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 12:37 PM IST

लखनऊ: राजधानी में लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से सील किए गए मकान में चोरी छिपे निर्माण करा रहे शहर के बड़े अधिवक्ता व बिल्डर के खिलाफ एफआईआर हुई है. प्राधिकरण ने मकान को सील कर पुलिस की देखभाल में दिया था. इससे पहले भी सील खोलकर आरोपी बिल्डर यहां निर्माण करवा चुका है.

उक्त मामले में हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि साहब खास बाजार, लालबाग में मोहित लाल के मकान को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सील कर पुलिस को हैंड ओवर किया था. आज जब अचानक पुलिस ने वहां का निरक्षण किया तो मकान में चोरी छिपे निर्माण कराया जा रहा था. जिसके बाद मोहित लाल व बिल्डर मोहम्मद अबरार के खिलाफ 188/420/428/451 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें - हमीरपुर: शोहदे से परेशान छात्रा ने खाया जहर, पुलिस के हाथ लगा सुसाइड नोट

बता दें कि मोहित लाल लखनऊ के प्रसिद्ध इनकम टैक्स वकील सीबी लाल का बेटा है और खुद भी इनकम टैक्स का वकील है. मोहित लाल इससे पहले भी लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से सील किए गए मकान की सील तोड़कर निर्माण कार्य करा चुका है. जिसके बाद उसे चेतावनी देते हुए दोबारा मकान को सील किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजधानी में लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से सील किए गए मकान में चोरी छिपे निर्माण करा रहे शहर के बड़े अधिवक्ता व बिल्डर के खिलाफ एफआईआर हुई है. प्राधिकरण ने मकान को सील कर पुलिस की देखभाल में दिया था. इससे पहले भी सील खोलकर आरोपी बिल्डर यहां निर्माण करवा चुका है.

उक्त मामले में हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि साहब खास बाजार, लालबाग में मोहित लाल के मकान को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सील कर पुलिस को हैंड ओवर किया था. आज जब अचानक पुलिस ने वहां का निरक्षण किया तो मकान में चोरी छिपे निर्माण कराया जा रहा था. जिसके बाद मोहित लाल व बिल्डर मोहम्मद अबरार के खिलाफ 188/420/428/451 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें - हमीरपुर: शोहदे से परेशान छात्रा ने खाया जहर, पुलिस के हाथ लगा सुसाइड नोट

बता दें कि मोहित लाल लखनऊ के प्रसिद्ध इनकम टैक्स वकील सीबी लाल का बेटा है और खुद भी इनकम टैक्स का वकील है. मोहित लाल इससे पहले भी लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से सील किए गए मकान की सील तोड़कर निर्माण कार्य करा चुका है. जिसके बाद उसे चेतावनी देते हुए दोबारा मकान को सील किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.