लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग ने अपने कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की है. विभाग में हुए गबन की वसूली को लेकर योगी सरकार के राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां उन्होंने मीडिया के सामने विभाग की तरफ से की गई कार्रवाई और वसूली का पूरा ब्योरा रखा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप उर्फ धुन्नी सिंह ने कहा कि विभाग में कुल 11 करोड़ 48 लाख का गबन हुआ था. इसमें 10 करोड़ 98 लाख कर्मचारी कल्याण निगम का और 50 लाख का गबन आवश्यक वस्तु निगम के कर्मचारियों द्वारा विपणन के दौरान किया गया था. इस पर कार्रवाई करते हुए सभी 14 कर्मचारियों पर FIR दर्ज और आरोपी कर्मचारियों को निलंबित कर सख्त कार्रवाई विभाग द्वारा की गई है.
इसे भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नतीजे आने के बाद यूपी में मनाया जश्न
राज्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने इन सभी कर्मचारियों के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा में जांच भेज दी है और सभी 14 आरोपी कर्मचारियों से रिकवरी करने की कवायद भी तेज कर दी है. इसके चलते जनपद बदायूं में सहायक प्रमोद कुमार गुप्ता से 4 लाख से ज्यादा की गबन की राशि वसूली जा चुकी है. मंत्री ने कहा कि कुछ केंद्र बंद कर दिए गए हैं. साथ ही विभाग से जुड़े सभी विक्रेताओं को भ्रष्टाचार मुक्त काम करने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पारदर्शिता बरतते हुए काम करना होगा.