लखनऊ: उत्तर प्रदेश की शांति व्यवस्था को भंग करने को लेकर जहां प्रदेश भर में 13 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं, वहीं 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया, उनमें राजधानी के हजरतगंज थाने में दर्ज एक एफआईआर में आरोपी कांग्रेस नेता शैलेंद्र तिवारी शामिल हैं. इन्होंने विवादित पोस्टर चस्पा किए थे. इसके बाद हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. मथुरा में कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कोषाध्यक्ष को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है.
हाथरस में सुनियोजित तरीके से गलत सूचनाएं प्रेषित करने और शांति व्यवस्था को भंग करने, पीड़ित परिवार को गलत बयान देने के लिए दबाव बनाने, दबाव बनाने के लिए पचास लाख रुपये का प्रलोभन देने के तहत हाथरस के चंदपा थाने में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. बिना अनुमति के पीड़ित के गांव में जाने व तैनात कर्मचारियों के साथ मारपीट करने, यातायात भंग करने, पथराव करने के मामले में हाथरस के चंदपा थाने में गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
पीड़ित के गांव पहुंचकर धारा 144 का उल्लंघन करने, बैरिकेडिंग को क्षतिग्रस्त करने, पुलिस के साथ हाथापाई करने के तहत हाथरस के चंदपा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोगों द्वारा भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने, लोगों को भड़काने के आरोपों के तहत हाथरस के चंदपा थाने पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.
राजनीतिक पार्टी के नेता द्वारा अपने पांच सौ समर्थकों के साथ सड़क पर जाम लगाने, यातायात अवरुद्ध करने, धारा 144 का उल्लंघन करने के तहत हाथरस के सासनी थाने में गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
सार्वजनिक तौर पर सभा करने व धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोपों के तहत हाथरस के थाना हाथरस गेट में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि यह अभियोग हाथरस, लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, सहारनपुर में दर्ज किए गए हैं. शांति और सौहार्द भंग करने को लेकर हाथरस में पांच एफआईआर दर्ज की गई हैं.
एडीजी कानून व्यवस्था ने बताया कि संगठित तौर पर सोशल मीडिया पर जातिगत व सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने के लिए सूचनाएं प्रेषित की गईं. लोगों ने संगठित होकर शांति व्यवस्था को प्रभावित करने के प्रयास किए, जिस संदर्भ में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.