लखनऊ: राजधानी लखनऊ में इन दिनों जालसाज काफी सक्रिय हैं. इस वजह से साइबर अपराध भी तेजी से बढ़ रहे हैं. मड़ियाव कोतवाली में अमेजॉन से ठगी करने के मामले में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अमेजॉन की सर्वर की खामी का फायदा उठाकर जालसाजों ने कंपनी को चार करोड़ का चूना लगाया है.
जालसाजों ने अमेजॉन को लगाया 4 करोड़ का चूना
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन के सर्वर की खामी का फायदा उठाकर लखनऊ में जालसाजों ने चार करोड़ रुपये का चूना लगाया है. हजारों की संख्या में अमेजॉन से ऑर्डर बुक करके फिर उन्हें वापसी दिखाकर रिफंड प्राप्त किया है. यह रकम थोड़ी मोड़ी नहीं है, बल्कि चार करोड़ की बताई जा रही है. जालसाजों ने इस पूरे ठगी के मामले में अमेजॉन के सर्वर की खामियों का फायदा उठाया है.
फिलहाल कोतवाली मड़ियांव में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. कोतवाली में अमित शुक्ला, सुमित कुमार इमरान खान, पवन, आयुष और राम के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धारा 76 डी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसकी जांच साइबर क्राइम सेल के माध्यम से की जा रही है.
अमेजॉन की खामियों का फायदा उठाकर लगाया चूना
अमेजॉन के अधिकारी अभी तक ठगी के तरीके को पता नहीं कर सके हैं. इस मामले में राजधानी के साइबर क्राइम सेल ने रिपोर्ट दर्ज कर जालसाजी का पता लगाने में जुट गई है. थाने में जो तहरीर दी गई है, उसमें आरोपियों ने फर्जी अकाउंट बनाकर बड़ी संख्या में सामान बुक किया और वापसी दिखाते हुए रिफंड ले लिया.
इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया और वहीं इस पूरे मामले में आरोपियों के धरपकड़ के प्रयास भी किए जा रहे हैं और एक-दो दिन के भीतर ही इस मामले में बड़ी कार्रवाई की जाएगी.
विवेक रंजन राय, एसीपी, साइबर क्राइम सेल