ETV Bharat / state

बिना अनुमति निकाली बाइक रैली, पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा सहित 6 नामजद, 12 अज्ञात के खिलाफ FIR - वीडियो में पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र शामिल

सपा सरकार में मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा ने बिना अनुमति बाइक रैली निकाली. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन किया गया. वहीं, निर्वाचन आयोग ने पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर रखा है. इसे भी सपा नेता ने दरकिनार कर दिया. और तो और बाइक रैली की लाइव वीडियो इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट कर दी.

lucknow latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  up chunav 2022  UP Election 2022  up election news in hindi  up election 2022 district wise  UP Election 2022 Public Opinion  यूपी चुनाव न्यूज  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  यूपी विधानसभा चुनाव 2022  विधानसभा चुनाव  आचार संहिता का उल्लंघन  बिना अनुमति के बाइक रैली  पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र  समाजवादी पार्टी के पक्ष में बाइक रैली  वीडियो में पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र शामिल  दारोगा अभय कुमार मिश्र की तहरीर,FINAL
lucknow latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live up chunav 2022 UP Election 2022 up election news in hindi up election 2022 district wise UP Election 2022 Public Opinion यूपी चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 विधानसभा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बिना अनुमति के बाइक रैली पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र समाजवादी पार्टी के पक्ष में बाइक रैली वीडियो में पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र शामिल दारोगा अभय कुमार मिश्र की तहरीर, FINAL
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 12:06 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 12:47 PM IST

लखनऊ: विधानसभा चुनाव के दौरान लागू हुई आचार संहिता का उल्लंघन करने पर पूर्व मंत्री समेत 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. हसनगंज पुलिस ने बिना अनुमति के बाइक रैली निकालने पर यह केस दर्ज किया है. सपा नेता व पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र समेत छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज की है. इतना ही नहीं पुलिस ने रिपोर्ट में 12 अज्ञात को भी शामिल किया है. वहीं, एफआईआर में बनाए गए आरोपियों ने रैली निकालने के बाद उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया था.

हसनगंज पुलिस की मानें तो रविवार को उन्हें दो वीडियो प्राप्त मिले थे, जो इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए थे. वीडियो में समाजवादी पार्टी के पक्ष में कुछ लोग मोटरसाइकिल रैली निकालते देखे गए थे. इस वीडियो की जांच की गई तो वह रैली का वीडियो सही पाया गया. आरोपियों ने चौराहा नंबर नौ निरालानगर से डालीगंज क्रासिंग और सीतापुर रोड पक्का पुल के पास रैली निकाली थी और वीडियो भी बनाया था. लेकिन देखने वाली बात यह रही थी की पुलिस इस रैली से अंजान बनी रही, जबकि हर चौराहे पर पुलिस मौजूद रही और पैदल गश्त भी करती नजर आ रही थी.

बिना अनुमति निकाली बाइक रैली
बिना अनुमति निकाली बाइक रैली
बिना अनुमति निकाली बाइक रैली
बिना अनुमति निकाली बाइक रैली
बिना अनुमति निकाली बाइक रैली
बिना अनुमति निकाली बाइक रैली
बिना अनुमति निकाली बाइक रैली
बिना अनुमति निकाली बाइक रैली

इसे भी पढ़ें - सीएम योगी पर प्रियंका का प्रहार, कहा- युवाओं की हताशा पर नहीं बोलेंगे योगी जी

बताते चलें कि, पुलिस को मिले रैली वीडियो में पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र शामिल थे. इसके साथ ही रजी हसन ने उस वीडियो को इंस्टाग्राम पर लाइव पोस्ट किया था. पुलिस ने वीडियो के आधार पर तनवीर अली, वैभव व राघवेंद्र की पहचान की. वीडियो अपलोड करने के दौरान आरोपियों ने मास्क भी नहीं लगाया हुआ था. ऐसा पुलिस का कहना है.

बिना अनुमति निकाली बाइक रैली
बिना अनुमति निकाली बाइक रैली

बहरहाल यह एफआईआर हसनगंज कोतवाली में तैनात दारोगा अभय कुमार मिश्र की तहरीर पर दर्ज हुआ है. तहरीर के आधार पर अभिषेक मिश्र, रजी हसन, राघवेंद्र, वैभव मिश्र व तनवीर अली समेत 12 अज्ञात लोगों के रिपोर्ट में शामिल किया गया है. पुलिस का कहना है एफआईआर में बनाये गये आरोपियों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: विधानसभा चुनाव के दौरान लागू हुई आचार संहिता का उल्लंघन करने पर पूर्व मंत्री समेत 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. हसनगंज पुलिस ने बिना अनुमति के बाइक रैली निकालने पर यह केस दर्ज किया है. सपा नेता व पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र समेत छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज की है. इतना ही नहीं पुलिस ने रिपोर्ट में 12 अज्ञात को भी शामिल किया है. वहीं, एफआईआर में बनाए गए आरोपियों ने रैली निकालने के बाद उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया था.

हसनगंज पुलिस की मानें तो रविवार को उन्हें दो वीडियो प्राप्त मिले थे, जो इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए थे. वीडियो में समाजवादी पार्टी के पक्ष में कुछ लोग मोटरसाइकिल रैली निकालते देखे गए थे. इस वीडियो की जांच की गई तो वह रैली का वीडियो सही पाया गया. आरोपियों ने चौराहा नंबर नौ निरालानगर से डालीगंज क्रासिंग और सीतापुर रोड पक्का पुल के पास रैली निकाली थी और वीडियो भी बनाया था. लेकिन देखने वाली बात यह रही थी की पुलिस इस रैली से अंजान बनी रही, जबकि हर चौराहे पर पुलिस मौजूद रही और पैदल गश्त भी करती नजर आ रही थी.

बिना अनुमति निकाली बाइक रैली
बिना अनुमति निकाली बाइक रैली
बिना अनुमति निकाली बाइक रैली
बिना अनुमति निकाली बाइक रैली
बिना अनुमति निकाली बाइक रैली
बिना अनुमति निकाली बाइक रैली
बिना अनुमति निकाली बाइक रैली
बिना अनुमति निकाली बाइक रैली

इसे भी पढ़ें - सीएम योगी पर प्रियंका का प्रहार, कहा- युवाओं की हताशा पर नहीं बोलेंगे योगी जी

बताते चलें कि, पुलिस को मिले रैली वीडियो में पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र शामिल थे. इसके साथ ही रजी हसन ने उस वीडियो को इंस्टाग्राम पर लाइव पोस्ट किया था. पुलिस ने वीडियो के आधार पर तनवीर अली, वैभव व राघवेंद्र की पहचान की. वीडियो अपलोड करने के दौरान आरोपियों ने मास्क भी नहीं लगाया हुआ था. ऐसा पुलिस का कहना है.

बिना अनुमति निकाली बाइक रैली
बिना अनुमति निकाली बाइक रैली

बहरहाल यह एफआईआर हसनगंज कोतवाली में तैनात दारोगा अभय कुमार मिश्र की तहरीर पर दर्ज हुआ है. तहरीर के आधार पर अभिषेक मिश्र, रजी हसन, राघवेंद्र, वैभव मिश्र व तनवीर अली समेत 12 अज्ञात लोगों के रिपोर्ट में शामिल किया गया है. पुलिस का कहना है एफआईआर में बनाये गये आरोपियों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 18, 2022, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.