लखनऊ: धारा-144 के उल्लंघन के मामले पर पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. पूर्व राजपाल अजीज कुरैशी समेत 9 लोगों पर गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई. अंबेडकर उद्यान चौकी इंचार्ज संजय गुप्ता ने यह एफआईआर दर्ज करवाई.
अजीज कुरैशी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड एवं मिजोरम के राज्यपाल रह चुके हैं. इन लोगों के नाम एफआईआर दर्ज की गई, जिनमें पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी, जरीन, महफूज, सलमान मंसूरी, मोहम्मद वली, रहनुमा खान, प्रियंका मिश्रा, सुनील लोधी व एक अज्ञात हैं.
इसे भी पढ़ें - स्वामी चिन्मयानंद को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत
राजधानी लखनऊ के घंटाघर और गोमती नगर में पिछले कई दिनों से NRC- CAA का विरोध किया जा रहा है. महिलाएं लगातार धरने पर बैठी हुई हैं. पूर्व राज्यपाल महिलाओं को समर्थन देने घंटाघर और गोमती नगर पहुंचे थे. इस कानून के विरोध में गोमती नगर थाना क्षेत्र में कैंडल मार्च निकाली गई थी, जिसमें पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी भी शामिल हुए थे.