लखनऊ: रविवार को राजधानी के बजारखाला थाना क्षेत्र में टिकैत राय तालाब पर एक युवक ने कुछ लड़कों पर राष्ट्रीय ध्वज को क्षति पहुंचाने और देश विरोधी नारा लगाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद एक नाबालिग समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को दी गई तहरीर में शिकायतकर्ता रविकांत सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम वह टिकैत राय तालाब के पास साइकिल चला रहा था. इस दौरान उसने देखा कि, तालाब में बने पार्क में कुछ लड़के तिरंगे को क्षति पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. जिसके बाद उसने लड़कों को रोकने का प्रयास किया, जिस पर चार लड़कों ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी.
धक्का-मुक्की होती देख पार्क में मौजूद एक अन्य युवक ने चार आरोपी लड़कों में से एक को दबोच लिया. लेकिन तीन आरोपी मौके से फरार हो गए. मौके से माचिस और तिरंगा मिला है. उधर, पकड़े गए नाबालिग आरोपी को शिकायतकर्ता ने पुलिस के हवाले कर दिया है. बजारखाला थाने ने शिकायतकर्ता की तहरीर पर FIR दर्ज कर नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: चोरी की लग्जरी गाड़ियां बेचने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़, 50 वाहन बरामद