लखनऊ: राजधानी के कृष्णा नगर थाने में जीआरपी सिपाही रंजन प्रताप समेत दो अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. सिपाही के ऊपर प्लाट पर जबरन कब्जा करने और मारपीट का आरोप है. सुनहरा गांव निवासी पप्पू ने ये मुकदमा दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के सुनहरा गांव निवासी पप्पू का गांव में एक एक खाली प्लाट है. जिसको लेकर पप्पू और जीआरपी में तैनात सिपाही रंजन प्रताप सिंह के बीच विवाद चल रहा है. बताया जा रहा है कि, सिपाही रंजन प्रताप सोमवार को उस प्लाट पर गया हुआ था. जहां पर रंजन और पप्पू में के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट हो गई.
इंस्पेक्टर कृष्णा नगर महेंद्र दुबे ने बताया कि सोमवार को सुनहरा गांव निवासी पप्पू नामक व्यक्ति द्वारा एक शिकायती पत्र दिया गया था. जिसमें आरोप था उसके प्लाट पर जीआरपी में तैनात सिपाही जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहा है. शिकायती पत्र के आधार पर सिपाही के खिलाफ नामजद और दो अज्ञात लोगों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल इस मामले पर जांच की जा रही है.
जीआरपी सिपाही समेत तीन पर एफआईआर दर्ज - सुनहरा गांव
राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में जीआरपी के एक सिपाही समेत तीन लोगों के खिलाफ जमीन पर जबरन कब्जा करने और मारपीट के आरोप में केस दर्ज दिया गया है. सुनहरा गांव निवासी एक व्यक्ति ने ये एफआईआर दर्ज कराई है.
लखनऊ: राजधानी के कृष्णा नगर थाने में जीआरपी सिपाही रंजन प्रताप समेत दो अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. सिपाही के ऊपर प्लाट पर जबरन कब्जा करने और मारपीट का आरोप है. सुनहरा गांव निवासी पप्पू ने ये मुकदमा दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के सुनहरा गांव निवासी पप्पू का गांव में एक एक खाली प्लाट है. जिसको लेकर पप्पू और जीआरपी में तैनात सिपाही रंजन प्रताप सिंह के बीच विवाद चल रहा है. बताया जा रहा है कि, सिपाही रंजन प्रताप सोमवार को उस प्लाट पर गया हुआ था. जहां पर रंजन और पप्पू में के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट हो गई.
इंस्पेक्टर कृष्णा नगर महेंद्र दुबे ने बताया कि सोमवार को सुनहरा गांव निवासी पप्पू नामक व्यक्ति द्वारा एक शिकायती पत्र दिया गया था. जिसमें आरोप था उसके प्लाट पर जीआरपी में तैनात सिपाही जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहा है. शिकायती पत्र के आधार पर सिपाही के खिलाफ नामजद और दो अज्ञात लोगों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल इस मामले पर जांच की जा रही है.