लखनऊ: बिकरू कांड को लेकर एसआईटी ने अपनी 3200 पन्नों की रिपोर्ट शासन को सौंपी थी. वहीं इस रिपोर्ट में विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति भी की गई थी. इसी संस्तुति के आधार पर बुधवार को कृष्णा नगर कोतवाली में विकास दुबे के भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि विकास दुबे को जब कृष्णा नगर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा था. तब उसकी जमानत दीप प्रकाश ने कराई थी. 2017 में विकास दुबे को एसटीएफ ने प्रतिबंधित असलहे के साथ पकड़ा था. यह असलहा उनके भाई के नाम पर जांच में पाया गया था. वहीं एसआईटी ने कृष्णा नगर कोतवाली के इंस्पेक्टर अंजली कुमार पांडे के खिलाफ भी कार्रवाई की संस्तुति की है. इंस्पेक्टर पर शिथिल पर्यवेक्षण का आरोप है.
विकास दुबे के भाई के नाम पर दर्ज हुआ मुकदमा
बिकरू कांड के मुख्य आरोपी रहे विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश के खिलाफ कृष्णा नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है. एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. दीप प्रकाश के खिलाफ एसआईटी ने कार्रवाई की संस्तुति की थी. क्योंकि दीप प्रकाश पर यह आरोप था कि कृष्णा नगर पुलिस ने विकास को जब आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा था, तो उनकी जमानत दीप प्रकाश ने कराई थी. वही जमानत के दौरान दीप प्रकाश ने न केवल पुलिस बल्कि न्यायालय से भी विकास दुबे के अपराधिक इतिहास की जानकारी को छुपाया था.
इंस्पेक्टर पर भी कार्रवाई की संस्तुति
कृष्णा नगर कोतवाली के इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पांडे के खिलाफ एसआईटी ने कार्रवाई की संस्तुति की है. इंस्पेक्टर और सीओ लाल प्रताप से एसआईटी ने पूछताछ की थी, जिसमें इंस्पेक्टर पर शिथिल पर्यवेक्षण का आरोप पाया गया था. वर्तमान में अंजनी कुमार पांडे हजरतगंज कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर है.