लखनऊ: राजधानी में कुत्ते से हैवानियत का मामला सामने आया है. खबर है कि कॉलोनी में घूमने वाले आवारा कुत्ते पर एक युवक अक्सर ईंट और लाठी-डंडों से पिटाई कर देता है, जिससे गली में घूमने वाले कुत्ते घायल हो जाते हैं. रविवार को भी युवक ने कुत्ते पर ईंट से हमला कर दिया, जिससे कुत्ता घायल हो गया. समझाने के बाद भी जब युवक को समझ नहीं आया तो पड़ोस में रहने वाली महिला में युवक के खिलाफ थाने में शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है.
इंस्पेक्टर पारा श्रीकांत राय के मुताबिक, पारा की सूर्यनगर निवासी योगिता सिंह ने थाने में शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि पड़ोसी निहाल अक्सर गली में घूमने वाले कुत्तों की पिटाई कर देता है. रविवार को भी एक कुत्ते को अचानक ईंट मार दी, जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आ गई. योगिता का आरोप है कि निहाल अक्सर कुत्तों को भौंकते देख ईंट और डंडों से पीट देता है. शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और युवक के बारे में जानकारी कर रही है.
इंस्पेक्टर पारा श्रीकांत राय ने बताया कि लखनऊ के पारा थाने में एक युवती ने मोहल्ले के एक युवक पर कुत्ते को पीटने का आरोप लगाया है. इसके आधार पर पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है. साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. पारा थाना पुलिस आरोपी युवक के विषय में जानकारी जुटा रही है.
यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन से उतरते समय युवक का फिसला पैर, वीडियो में देखिए RPF जवान ने कैसे बचाई जान