लखनऊ: गोमती नगर के विभूतिखंड इलाके में शनिवार को निरीक्षण पर निकले नगर आयुक्त का सामना एक बार फिर गंदगी के अंबार से हुआ. नगर आयुक्त जिधर गये उनको उधर गन्दगी मिली. जिससे नाराज नगर आयुक्त ने नगर निगम अधिकारियों समेत इलाके में सफाई का काम देख रही निजी संस्था के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.
इसके साथ ही नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने विभूति खण्ड में सफाई कार्य देख रही निजी संस्था लायॅन सिक्योरिटी पर एक लाख 28 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. इसके साथ ही इलाके का कार्य देख रहे नगर निगम के मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक समेत क्षेत्रीय अवर अभियन्ता को लापरवाही बरतने के कारण आरोप पत्र देने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त शनिवार को जोन-4 अन्तर्गत विभूतिखंड इलाके का निरीक्षण करने निकले थे. इस दौरान उन्होंने कई स्थानों पर कूड़ा एकत्रित पाया. बताया गया कि मैसर्स लॉयन सिक्योरिटी सविर्सेज संस्था से इस क्षेत्र में सफाई कार्य के लिए 16 सफाई श्रमिक लगाए गए हैं. लापरवाही दिखायी देने पर नगर आयुक्त ने जमकर फटकार लगाई. इसके अतिरिक्त निजी संस्था पर जुर्माना लगाने का आदेश दिया.
इसके अलावा निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को विभूतिखंड स्थित एसएसबी कार्यालय की ओर चलने पर सड़क के दोनों ओर जगह-जगह मलबा एकत्रित मिला. ये मलबा एक निर्माणाधीन भवन के ठेकेदार द्वारा फेंका गया था. नगर आयुक्त ने इस मामले में अवर अभियंता को सम्बन्धित ठेकेदार का नाम पता कर गंदगी फैलाने के आरोप में दो लाख का जुर्माना लगाने और मलबा हटवाने का निर्देश दिया. वहीं अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी के सामने मुख्य मार्ग पर भी मलबा एकत्रित मिला. नगर आयुक्त ने जिस पर इंडियन आयॅल एवं आडिट विभाग पर कार्रवाई कर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया.
विशाल खंड-4 स्थित पुत्तू अवस्थी पार्क में मैसर्स लॉयन सिक्योरिटी के सुपरवाइजर द्वारा सफाई श्रमिकों से कूड़ा डलवाये जाने पर नगर आयुक्त ने लॉयन सिक्योरिटी को चेतावनी जारी कर सफाई सुपरवाइजर की सेवा समाप्त करने का निर्देश दिया. वहीं लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के पास वाणिज्य कर जाने वाले मार्ग पर स्थित नाले में खान-पान की निष्प्रयोज्य सामग्री पाए जाने पर मौके पर उपस्थित जोनल अधिकारी जोन-4 को वेण्डिंग जोन में विस्थापित वेण्डर्स का लाइसेंस निरस्त कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.