लखनऊ: योगी सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के बीमार व्यक्तियों को सात दिन में करीब छह करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई है. मुख्यमंत्री योगी ने गंभीर बीमारियों से ग्रसित विभिन्न जनपदों के 399 व्यक्तियों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पांच करोड़ 91 लाख 31 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है. यह सहायता 29 फरवरी 2020 से छह मार्च 2020 के मध्य प्रदान की गई है.
सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक लाभार्थियों में आजमगढ़ जिला से पंचम यादव, मऊ जिला से कु.अकीला खातून, कौशांबी से श्रीमती आशा देवी, रायबरेली से अशोक कुमार आदि शामिल हैं. अधिकांश लाभार्थी कैंसर, हृदय, किडनी और लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं.
इसे भी पढ़ें: प्रदेश में वर्षा-ओलावृष्टि से करीब ढाई लाख किसान प्रभावित, मुआवजा देगी सरकार