लखनऊ : 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन के सिलसिले में मंगलवार को फिल्म एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस सारा अली खान राजधानी लखनऊ पहुंची. जॉइंट फैमिली के खूबसूरत बघार के साथ सारा अली खान और विक्की कौशल अभिनीत फिल्म 'ज़रा हटके ज़रा बचके' को रिलीज़ होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में इसके प्रमोशन का सिलसिला रफ्तार पकड़ चुका है. फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में सारा अली खान और विक्की कौशल नवाबों के शहर, लखनऊ पहुंचे. फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्की और सारा ने लखनऊ की संस्कृति और सभ्यता को नज़दीक से देखा. उन्होंने शहर में स्थित हनुमान सेतु मंदिर में मत्था टेककर फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना भी की.
फिल्म में है ढ़ेर सारा ड्रामा और कॉमेडी : एक्ट्रेस सारा अली खान ने कहा कि यह भारत में रहने वाले हर एक संयुक्त परिवार की कहानी है, जिनका जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा होता है. इस फिल्म में रोमांस भी है. कॉमेडी भी है, ड्रामा भी है और कुछ नोक-झोंक भी है जो दर्शकों को खुद से जोड़े रखेगी. यह सिर्फ एक मिडिल क्लास परिवार की कहानी नहीं है, बल्कि यह हर शहर की कहानी है. यह भारत की कहानी है.
भारत में अनेकता में एकता : भारत की अनेकता में एकता को लेकर विक्की कौशल ने कहा कि हमारे देश की सबसे खूबसूरत बात यह है कि हर परिवार अलग है, लेकिन हर परिवार के संस्कार, दुख और तकलीफें एक ही हैं. यही कारण है कि हम सभी एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझ पाते हैं. भारत ही इकलौता देश है, जिसमें तमाम विविधताएं होने के बावजूद लोग एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं.
दो जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म : जरा हटके जरा बचके फिल्म को जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान ने प्रस्तुत किया है. मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई यह फिल्म दिनेश विजान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित, लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित और लक्ष्मण उटेकर, मैत्रेय बाजपेई और रमीज खान द्वारा लिखित है. विक्की कौशल और सारा अली खान के नेतृत्व वाली फैमिली एंटरटेनर 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट का आदेश, लेवाना होटल के खिलाफ न हो कोई उत्पीड़नात्मक कार्रवाई