ETV Bharat / state

सीएम योगी से मिले Film Actor Dharmendra, फिल्म सिटी, सब्सिडी और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हुई ऐसी बात

बाॅलीवुड के फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र (Film Actor Dharmendra) ने शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और नोएडा में बन रही फिल्म सिटी, उत्तर प्रदेश में फिल्मों को दी जाने वाली सब्सिडी, अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाबत चर्चा की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 11:49 AM IST

लखनऊ : फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की. धर्मेंद्र फिल्म इक्कीस की शूटिंग के सिलसिले में लखनऊ पहुंचे हैं और पिछले कई दिनों से शूटिंग में व्यस्त हैं. सीएम योगी से मुलाकात में दोनों लोगों ने एक दूसरे को दीपावली पर्व की बधाई शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने धर्मेंद्र से उनके स्वास्थ्य के बारे में हालचाल भी लिया. साथ ही उन्होंने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के स्मृति चिन्ह और अन्य उपहार भी धर्मेंद्र को दिए.

  • #WATCH लखनऊ: अभिनेता धर्मेंद्र ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

    (सौजन्य: CMO) pic.twitter.com/JQsS1j5DTz

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


सूत्रों का कहना है कि फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रही फिल्म सिटी को लेकर भी सीएम योगी आदित्यनाथ से बातचीत की और उत्तर प्रदेश में फिल्मों को दी जाने वाली सब्सिडी आदि पर भी चर्चा की. साथ उत्तर प्रदेश में निवेश के माहौल और फिल्मों को प्रोत्साहित किए जाने वाली योजनाओं की भी सराहना की. अयोध्या में दीपोत्सव पर्व और 22 जनवरी को प्रस्तावित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की गई.

सीएम योगी आदित्यनाथ के फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र.
सीएम योगी आदित्यनाथ के फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र.

धर्मेंद्र की एक झलक पाने को उमड़ी भीड़ : सिटी स्टेशन, नदवा कॉलेज में शूट करने के बाद धर्मेंद्र ने गुरुवार की कैसरबाग में शूटिंग की. इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. धर्मेंद्र पहली बार लखनऊ में किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग के दौरान वो पुराने लखनऊ के कई लोगों से बेतकल्लुफी से मिले. अपने छह दशक के कॅरियर में धर्मेंद्र ने करीब 200 फिल्मों में काम किया है. 87 साल के धर्मेंद्र फिर से फिल्मों में सक्रिय हुए हैं. धर्मेंद्र इससे पहले करण चौहर की फिल्म रॉकी और रानी में नजर आए थे. इसमें उन्होंने शबाना आजमी, जया बच्चन, रणबीर सिंह और ऑलिया भट् जैसे कलाकरों के साथ काम किया था.

लखनऊ में शूट हो रही फिल्म इक्कीस परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी से प्रेरित है. फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन करेंगे. फिल्म में धर्मेंद्र के साथ एक और बड़े स्टार परिवार की बेटी की एंट्री सिनेमा जगत में हो रही है. इसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी नजर आएंगे. अगस्त्य अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा और निखिल नंदा के बेटे हैं. अगस्त्य का संबंध कपूर परिवार से भी है. इनकी दादी राजकपूर की बेटी हैं. ऐसे में बच्चन और कपूर परिवार की एक और पीढ़ी फिल्मों में नजर आने वाली है. बताया जा रहा है कि अगस्त्य ने इस फिल्म के लिए वरुण धवन को रिप्लेस किया है. 60 के दशक में धर्मेंद्र की फिल्म ममता की यहां शूटिंग की राजधानी में की जा चुकी है. उस दौरान नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में एक सीन फिल्माया गया था. इस फिल्म का कुछ हिस्सा पुराने लखनऊ में भी फिल्माया गया था.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में कैसरबाग की गलियों में घूमे बाॅलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र, एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़

दोस्त से मिलने पाकिस्तान पहुंचे अभिनेता धर्मेंद्र, जानिए लखनऊ में क्यों उमड़ी भीड़

लखनऊ : फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की. धर्मेंद्र फिल्म इक्कीस की शूटिंग के सिलसिले में लखनऊ पहुंचे हैं और पिछले कई दिनों से शूटिंग में व्यस्त हैं. सीएम योगी से मुलाकात में दोनों लोगों ने एक दूसरे को दीपावली पर्व की बधाई शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने धर्मेंद्र से उनके स्वास्थ्य के बारे में हालचाल भी लिया. साथ ही उन्होंने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के स्मृति चिन्ह और अन्य उपहार भी धर्मेंद्र को दिए.

  • #WATCH लखनऊ: अभिनेता धर्मेंद्र ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

    (सौजन्य: CMO) pic.twitter.com/JQsS1j5DTz

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


सूत्रों का कहना है कि फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रही फिल्म सिटी को लेकर भी सीएम योगी आदित्यनाथ से बातचीत की और उत्तर प्रदेश में फिल्मों को दी जाने वाली सब्सिडी आदि पर भी चर्चा की. साथ उत्तर प्रदेश में निवेश के माहौल और फिल्मों को प्रोत्साहित किए जाने वाली योजनाओं की भी सराहना की. अयोध्या में दीपोत्सव पर्व और 22 जनवरी को प्रस्तावित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की गई.

सीएम योगी आदित्यनाथ के फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र.
सीएम योगी आदित्यनाथ के फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र.

धर्मेंद्र की एक झलक पाने को उमड़ी भीड़ : सिटी स्टेशन, नदवा कॉलेज में शूट करने के बाद धर्मेंद्र ने गुरुवार की कैसरबाग में शूटिंग की. इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. धर्मेंद्र पहली बार लखनऊ में किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग के दौरान वो पुराने लखनऊ के कई लोगों से बेतकल्लुफी से मिले. अपने छह दशक के कॅरियर में धर्मेंद्र ने करीब 200 फिल्मों में काम किया है. 87 साल के धर्मेंद्र फिर से फिल्मों में सक्रिय हुए हैं. धर्मेंद्र इससे पहले करण चौहर की फिल्म रॉकी और रानी में नजर आए थे. इसमें उन्होंने शबाना आजमी, जया बच्चन, रणबीर सिंह और ऑलिया भट् जैसे कलाकरों के साथ काम किया था.

लखनऊ में शूट हो रही फिल्म इक्कीस परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी से प्रेरित है. फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन करेंगे. फिल्म में धर्मेंद्र के साथ एक और बड़े स्टार परिवार की बेटी की एंट्री सिनेमा जगत में हो रही है. इसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी नजर आएंगे. अगस्त्य अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा और निखिल नंदा के बेटे हैं. अगस्त्य का संबंध कपूर परिवार से भी है. इनकी दादी राजकपूर की बेटी हैं. ऐसे में बच्चन और कपूर परिवार की एक और पीढ़ी फिल्मों में नजर आने वाली है. बताया जा रहा है कि अगस्त्य ने इस फिल्म के लिए वरुण धवन को रिप्लेस किया है. 60 के दशक में धर्मेंद्र की फिल्म ममता की यहां शूटिंग की राजधानी में की जा चुकी है. उस दौरान नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में एक सीन फिल्माया गया था. इस फिल्म का कुछ हिस्सा पुराने लखनऊ में भी फिल्माया गया था.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में कैसरबाग की गलियों में घूमे बाॅलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र, एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़

दोस्त से मिलने पाकिस्तान पहुंचे अभिनेता धर्मेंद्र, जानिए लखनऊ में क्यों उमड़ी भीड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.