नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में तीन दोस्तों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट में एक युवक की मौत हो गई और दूसरे को गंभीर चोट आई है. बताया जा रहा है कि तीनों ही शराब के नशे में थे. मामला नोएडा के सेक्टर -67 में मामूरा गांव का है.
जानें पूरा मामला
नोएडा के जिला अस्पताल से हायर सेंटर के लिए रेफर किये जा रहे घायल का नाम दिगंबर है. ये मूल रूप से भरतपुर का रहने वाला है और बीकानेर में काम करता है. वो अपने साथी मोहित से मिलने के लिए नोएडा आया था.
मोहित अपने साथी अमित के साथ ममूरा की गली नंबर 5 में किराए के मकान में रहता है. दोनों आगरा के रहने वाले हैं. तीनों एक साथ मिलकर पार्टी करने निकल पड़े और सेक्टर-18 में शराब पी. शराब के नशे में धुत तीनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद तीनों में लड़ाई हुई और इस दौरान एक की मौत हो गई, दूसरा घायल हो गया. वहीं तीसरा फरार चल रहा है.
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने अमित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फरार मोहित को तलाश रही है और दिगंबर के बयान की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है कि मारपीट किसके बीच हुई है.