लखनऊ: शहर के केजीएमयू मेडिकल कॉलेज में तीमारदार और डॉक्टर्स के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. पूरा मामला केजीएमयू शताब्दी वार्ड का है. यहां कैंसर से पीड़ित युवक (28 साल) का इलाज चल रहा था.
बोन मैरो के ट्रांसप्लांट के लिए डॉक्टर्स ने मरीज को पीजीआई रेफर करने के सलाह दी. उस बीच तीमारदार व डॉक्टर्स के बीच नोकझोंक हो गई. देखते ही देखते नौबत हाथापाई तक पहुंच गई. इस मारपीट में एक रेजिडेंट के हथेली में फैक्चर आया है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
चौक एसएचओ के अनुसार केजीएमयू डॉक्टरों के एचओडी द्वारा तीमारदार के बीच समझौता हो गया है. किसी तरह का कोई भी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है. न ही किसी पक्ष से कार्रवाई को लेकर तहरीर दी गई है.
पुलिस के अनुसार लखनऊ केजीएमयू मेडिकल कॉलेज डॉक्टर और तीमारदारों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलते ही मौके पर लखनऊ पुलिस पहुंच गई. दोनों पक्षों को पुलिस स्टेशन लेकर आई. उसके बाद दोनों पक्षों ने आपसी मतभेद को दूरकर समझौता कर लिया है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने अंग्रेजों को भगाया, यूपी सरकार कोई बड़ी चीज नहीं: अजय कुमार लल्लू