लखनऊ: रक्षाबंधन पर यूपी सरकार की तरफ से बहनों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा के तोहफे दिया था. जिसका लखनऊ की बहनों ने भी खूब लाभ उठाया. लखनऊ परिक्षेत्र का रक्षाबंधन के दिन बसों में यात्रा करने का जो आंकड़ा सामने आया है उसके मुताबिक यहां की 50,000 महिलाओं ने बस से सफर किया.
रोडवेज बसों से रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को बुधवार की रात 12 बजे से लेकर गुरुवार की रात 12 बजे तक मुफ्त सफर की सुविधा दी गई थी. लखनऊ रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन कितनी महिलाओं ने मुफ्त सफर किया इसकी सही जानकारी एक दिन बाद ही मिल सकेगी.
उनके मुताबिक लखनऊ से रवाना होने वाली बसों में महिला यात्रियों की संख्या 47,450 थी इनमें सबसे ज्यादा 11,000 महिला यात्री कैसरबाग बस अड्डे से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुईं. मुफ्त यात्रा के बदले 3,40,0000 रुपये के किराए की गणना की गई है.
रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक शनिवार देर रात या रविवार को प्रदेश भर में कितनी महिलाओं ने रक्षाबंधन के दिन रोडवेज बस से मुफ्त यात्रा की इसका आंकड़ा कंपाइल हो पाएगा. इसके बाद ही यह तय होगा कि रक्षाबंधन के दिन कितने करोड़ रुपए की यात्रा रोडवेज प्रशासन ने कराई है.