लखनऊः राजधानी में कोरोना संक्रमण से स्थिति भयावह होती जा रही है. कुछ दिन पहले बैकुंठ धाम में बड़ी संख्या में जल रही चिता का वीडियो वायरल हुआ था. यह मामला अभी थमा ही नहीं था कि लापरवाही का एक और ऑडियो वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में कोविड कमांड सेंटर की महिला कर्मचारी ने संक्रमित मरीज के सवालों का जवाब देने की बजाय मर जाने की सलाह दी. पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है. इस मामले पर कोविड कमांड सेंटर की हेड ऋतु सुहास का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी. दुर्व्यवहार करने वाले कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
राजधानी के फैजुल्लागंज वार्ड थर्ड के महाराजा अग्रसेन नगर में बीजेपी लखनऊ महानगर के पूर्व अध्यक्ष मनोहर सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं. मनोहर सिंह के पुत्र संतोष कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र लिखा है. जिसमें कहा है कि 10 अप्रैल को उनकी और परिवार की कोविड-19 की जांच की गई थी. 12 अप्रैल को पूरे परिवार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद घर के सभी लोग होम आइसोलेट हो गए.
यह भी पढ़ें-यूपी में रविवार को लॉकडाउन, दूसरी बार बिना मास्क पाए जाने पर 10 हजार का जुर्माना
15 अप्रैल की सुबह आया फोन
पत्र में लिखा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद 15 अप्रैल को सुबह करीब 8:00 बजे कमांड ऑफिस स्वास्थ्य से (फोन नंबर 05222723468) कॉल आई. हेल्पलाइन से आई कॉल में महिला कर्मी ने अपना नाम शुचि बताया. महिला कर्मी ने चिकित्सा विभाग के होम आइसोलेशन एप को डाउनलोड कर जानकारी भरने की बात पूछी तो कोई जानकारी नहीं दी गई. उन्होंने महिला कर्मी से कहा कि अभी तक उनसे किसी डॉक्टर ने संपर्क नहीं किया. जिस पर महिला कर्मी ने कहा 'जाके मर जाओ.