ETV Bharat / state

फतेहपुर सेना भर्ती रैली: सफल उम्मीदवारों को 7 दिसंबर से मिलेगा कॉल लेटर - मध्य कमान मुख्यालय

फतेहपुर सेना भर्ती रैली के सफल उम्मीदवारों को 7 दिसंबर से कॉल लेटर मिलेगा. इसके लिए उम्मीदवारों को लखनऊ के कैंट स्थित मध्य कमान मुख्यालय में बुलाया गया है.

fatehpur army recruitment rally call letter
फतेहपुर सेना भर्ती रैली.
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 3:12 PM IST

लखनऊ: वर्ष 2019-20 के लिए फतेहपुर सेना भर्ती रैली की सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) एक नवंबर को आयोजित की गई थी. सफल उम्मीदवारों को कॉलअप पत्रों (बुलावा पत्रों) का वितरण लखनऊ के कैंट स्थित मध्य कमान मुख्यालय में 7 दिसंबर से शुरू होगा. मध्य कमान के जन संपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने उपरोक्त परीक्षा में मेरिट सूची बनाई है, उन्हें प्रशिक्षण केंद्रों पर भेजने के लिए कॉलअप पत्रों (बुलावा पत्रों) को प्राप्त करने के लिए सूचना भेजी गई है.

कोविड नियमों का पालन करें उम्मीदवार
शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि सरकार द्वारा जारी कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करें. कार्यालय परिसर में प्रवेश करते समय मास्क पहनना अनिवार्य है. उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया गया है कि उनके पास अधिकृत/नामित सरकारी अस्पताल से कोविड-19 नकारात्मक रिपोर्ट होना चाहिए. कोविड-19 नकारात्मक रिपोर्ट दो दिन से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए.

जानें, कब किसे बांटा जाएगा कॉलअप पत्र
7 दिसंबर को रोल नंबर 1001 से 2270 तक, 8 दिसंबर को 2271 से 3490 तक, 9 दिसंबर को 3491 से 6050 तक और 10 दिसंबर को 6051 से आगे के रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कॉलअप पत्र बांटा जाएगा.

लखनऊ: वर्ष 2019-20 के लिए फतेहपुर सेना भर्ती रैली की सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) एक नवंबर को आयोजित की गई थी. सफल उम्मीदवारों को कॉलअप पत्रों (बुलावा पत्रों) का वितरण लखनऊ के कैंट स्थित मध्य कमान मुख्यालय में 7 दिसंबर से शुरू होगा. मध्य कमान के जन संपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने उपरोक्त परीक्षा में मेरिट सूची बनाई है, उन्हें प्रशिक्षण केंद्रों पर भेजने के लिए कॉलअप पत्रों (बुलावा पत्रों) को प्राप्त करने के लिए सूचना भेजी गई है.

कोविड नियमों का पालन करें उम्मीदवार
शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि सरकार द्वारा जारी कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करें. कार्यालय परिसर में प्रवेश करते समय मास्क पहनना अनिवार्य है. उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया गया है कि उनके पास अधिकृत/नामित सरकारी अस्पताल से कोविड-19 नकारात्मक रिपोर्ट होना चाहिए. कोविड-19 नकारात्मक रिपोर्ट दो दिन से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए.

जानें, कब किसे बांटा जाएगा कॉलअप पत्र
7 दिसंबर को रोल नंबर 1001 से 2270 तक, 8 दिसंबर को 2271 से 3490 तक, 9 दिसंबर को 3491 से 6050 तक और 10 दिसंबर को 6051 से आगे के रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कॉलअप पत्र बांटा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.