नई दिल्ली/लखनऊ: ट्रैक्टर रैली के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा दी गई अनुमति, लेकिन उसकी शर्तों का किसान संगठनों ने पूरी तरीके से उल्लंघन किया है. उन्होंने तय रूट को छोड़कर दूसरे रास्ते से जाने का प्रयास किया. इस दौरान जहां पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो ट्रैक्टर से बैरिकेड तोड़कर वह दिल्ली की सीमाओं में दाखिल हुए. इस दौरान दिल्ली पुलिस की तरफ से भी कई जगह आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं और कई जगह पर लाठीचार्ज भी किया गया है.
किसानों ने नहीं किया शर्तों का पालन
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की तरफ से ट्रैक्टर रैली के लिए किसान संगठनों को तीन रूट दिए गए थे. यहां पर ट्रैक्टर रैली निकालने के लिए 37 शर्तें भी दिल्ली पुलिस की तरफ से लगाई गई थी, लेकिन इनमें से किसी भी शर्त का पालन किसानों द्वारा नहीं किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस की तरफ से जहां कहा गया था कि दोपहर 12 बजे के बाद किसान रैली निकाली जाएगी तो वहीं सुबह 8 बजे से ही यह रैली निकाल दी गई. जगह-जगह पुलिस द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश की गई और ऐसे में किसानों ने ट्रैक्टर से बैरिकेड तोड़कर दिल्ली की सीमा में प्रवेश कर लिया. सिंघु बॉर्डर से किसान मुकरबा चौक की तरफ पहुंच गए हैं और यहां पर पुलिस कर्मियों के साथ जबरदस्त झड़प चल रही है.
पुलिस ने भांजी लाठियां, चले आंसू गैस के गोले
किसानों की तरफ से जहां बैरिकेड तोड़े गए हैं तो वहीं दिल्ली पुलिस की तरफ से उन्हें काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं. पुलिस अधिकारी लगातार किसानों की भीड़ को संभालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी बड़ी संख्या के सामने पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. अक्षरधाम बॉर्डर के पास भी किसानों ने पुलिस पर न केवल लाठी चलाए, बल्कि यहां पर एक किसान पुलिसकर्मियों पर तलवार लेकर भागता भी दिखा. कई जगहों पर गाड़ियों में किसानों द्वारा तोड़फोड़ की गई है. अक्षरधाम मंदिर के पास भी दिल्ली पुलिस की तरफ से बल प्रयोग किया गया है एवं आंसू गैस के गोले किसानों पर छोड़े गए हैं. किसान सभी शर्तों का उल्लंघन करते हुए दिल्ली के अंदर दाखिल हो चुके हैं. उन्हें रोकना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है.
किसान नेताओं पर हो सकती है FIR
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि जिस तरीके से नियमों का उल्लंघन किसान संगठनों द्वारा किया गया है. इसकी पूरी जिम्मेदारी किसान नेताओं की होगी. उन्होंने दिल्ली पुलिस के साथ बैठकर यह तय किया था कि वह रूट पर परेड लेकर जाएंगे, लेकिन उन्होंने दिल्ली पुलिस द्वारा तय की गई सभी शर्तों का उल्लंघन किया है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस उनके खिलाफ FIR दर्ज कर सकती है. फिलहाल पुलिस इस उग्र प्रदर्शन को शांत करने की कोशिश कर रही है.