लखनऊ : वृंदावन और अवध विहार आवासीय योजनाओं में मुआवजा और किसानों से जुड़ी अनेक समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन राजू गुप्ता के समर्थकों ने सोमवार को हिमालय वेन्यू स्टेट उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के कार्यालय के गेट को बंद कर दिया.सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष किसानों ने यहां प्रदर्शन में हिस्सेदारी की. किसानों के प्रतिनिधिमंडल को बातचीत करने के लिए आवास विकास परिषद के अधिकारियों ने बुलाया. दोपहर बाद तक दोनों पक्षों के बीच बात नहीं बनी थी. लंबे समय से यहां के किस बड़े मुआवजे, व्यावसायिक चबूतरा और अन्य सुविधाओं की मांग करते रहे हैं. बीच-बीच में उनकी समस्याओं का समाधान भी किया गया है, मगर एक बार फिर किसान आक्रामक भूमिका में नजर आ रहे हैं.
वृंदावन और अवध विहार योजना को आवास विकास परिषद ने बसाया था. शाहिद पद पर रायबरेली रोड उतरेठिया से लेकर एसजीपीजीई तक सड़क की बाई ओर यह दोनों कालोनियां विकसित की गई हैं. करीब आधा दर्जन ग्राम पंचायत की भूमि इन योजनाओं को विकसित करने के लिए ली गई थी. वर्ष 2010 से ही किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलित है. बीच-बीच में कुछ मांगे पूरी होने के बाद किसान शांत हो जाते हैं और फिर से आंदोलित भी हो जाते हैं. इस बाल लंबे समय के बाद सोमवार की दोपहर किस राजू गुप्ता के नेतृत्व में आवास विकास परिषद के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने एक गेट पर अपना धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसके बाद में महिला और पुरुष किसानों ने यहां जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी. आवास विकास परिषद के भीतर अधिकारी और कर्मचारियों के बीच इस वजह से अफरातफरी का माहौल फैल गया.
किसान नेता राजू गुप्ता ने बताया कि आवास विकास परिषद के अधिकारियों को इस संबंध में कई बार ज्ञापन दिया गया कि किसानों का मुआवजा बढ़ा दें. उनका व्यवसाय करने के लिए चबूतरे दिए जाएं. सामुदायिक केंद्र बेहतर सड़क का निर्माण और अंत्येष्टि स्थल का निर्माण गांव में किया जाए. इसके बावजूद आवास विकास के अधिकारियों के कानों पर जू नहीं रेंगी. इसलिए हमारा यह धरना प्रदर्शन शुरू हुआ है और जब तक अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठाते किस यहां जमा रहेंगे. उधर सूत्रों का कहना है कि आवास विकास परिषद के अधिकारी इस संबंध में किसान नेताओं से बातचीत कर रहे हैं. जल्द ही कोई सकारात्मक परिणाम सामने आ सकता है.
यह भी पढ़ें : मुआवजे के लिए किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना, LDA पर लगाया ये आरोप...
लखनऊ: किसानों ने किया विशाल धरना प्रदर्शन, पुलिस पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप