लखनऊ: जिले के मलिहाबाद क्षेत्र में गेहूं खरीद के लिए सरकार ने 5 गेहूं क्रय केंद्र बनाए हैं. मलिहाबाद के अमानीगंज पीसीएफ के बनाए गए केंद्र पर केंद्र प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि अभी बिक्री के लिए कोई किसान नहीं पहुंच पाया है.
केंद्रो पर किसानों के लिए सैनिटाइजर, साबुन की व्यवस्था भी की गई है. गोदाम प्रभारी शशि सिंह ने बताया गेहूं खरीद की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और पारदर्शी है. गेहूं खरीद की सारी व्यवस्थाएं गोदामों परी कर ली गई हैं.
लॉकडाउन के कारण गेहूं के फसल की कटाई काफी लेट हो गई, जिस कारण क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. फिलहाल मौसम के मिजाज को देखते हुए किसानों ने शारीरिक दूरी का पालन करते कटाई शुरु कर दी है.