ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री आवास घेरने जा रहे किसानों को पुलिस ने रोका

लखनऊ एयरपोर्ट अथॉरिटी (airport authority in Lucknow ) द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर नाराज किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. जिसके बाद एसडीएम सिद्धार्थ कुमार और कृष्णानगर एसीपी अरविंद कुमार वर्मा ने किसानों को समझा-बुझाकर समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया.

etv bharat
मुख्यमंत्री आवास घेरने जा रहे किसानों को पुलिस ने रोका
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 9:39 PM IST

लखनऊः राजधानी के सरोजनीनगर तहसील (Sarojininagar Tehsil) पर धरना दे रहे किसानों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. नाराज किसानों ने मुख्यमंत्री आवास ( Chief Minister residence) घेरने के लिए रवाना हो गए. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम सिद्धार्थ कुमार और कृष्णानगर एसीपी अरविंद कुमार वर्मा ने किसानों को समझा-बुझाकर समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. इसके बाद किसानों को सैनिक स्कूल के पास रोक लिया गया.


बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी से मुआवजे की मांग को लेकर सरोजनीनगर के चिल्लावां, बेहसा और रहीमाबाद आदि गांवों के किसान लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के साथ मिलकर वह पिछले कई दिनों से सरोजनीनगर तहसील में धरना दे रहे थे. इस बीच कई बार एसडीएम से वार्ता होने के बाद भी कोई बात नहीं बनी. बुधवार को भारी तादाद में किसान मुख्यमंत्री आवास जाने के लिए तहसील से निकल पड़े.

लखनऊ एयरपोर्ट अथॉरिटी से नाराज किसानों ने कही ये बात

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने सैनिक स्कूल चौराहे के पास किसानों को रोक लिया. मौके पर पहुंचे एसडीएम सिद्धार्थ कुमार और एसीपी कृष्णानगर अरविंद कुमार वर्मा ने किसानों को समझाकर वापस तहसील भेज दिया. वहीं, किसानों का कहना है कि जब तक एयरपोर्ट द्वारा उनकी जमीनों का मुआवजा नहीं दिया जाता या मुआवजे के कोई कागजात नहीं दिखाए जाते, तब तक उनकी जमीनों पर हो रहे निर्माण कार्य बंद कराया जाए. जिसके बाद किसान सरोजनीनगर तहसील पर फिर से धरने पर बैठ गए.


यह भी पढ़ें- बुलंदशहर के जिला पूर्ति अधिकारी निलंबित, जानिए वजह


एसडीएम सरोजिनी नगर (SDM Sarojini Nagar) सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि किसानों से वार्ता हुई है. एयरपोर्ट व किसानों के बीच चल रहे विवाद को जल्द सुलझाने का प्रयास किए जा रहा है. किसानों को आश्वासन दिया गया है कि जब तक एयरपोर्ट प्रशासन जमीन का कागज नहीं दिखाएगा. तब तक उन्हें निर्माण कार्य से रोक दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-विपक्ष के विरोध के बीच कर्नाटक विधानसभा में धर्मांतरण रोधी विधेयक पारित

लखनऊः राजधानी के सरोजनीनगर तहसील (Sarojininagar Tehsil) पर धरना दे रहे किसानों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. नाराज किसानों ने मुख्यमंत्री आवास ( Chief Minister residence) घेरने के लिए रवाना हो गए. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम सिद्धार्थ कुमार और कृष्णानगर एसीपी अरविंद कुमार वर्मा ने किसानों को समझा-बुझाकर समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. इसके बाद किसानों को सैनिक स्कूल के पास रोक लिया गया.


बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी से मुआवजे की मांग को लेकर सरोजनीनगर के चिल्लावां, बेहसा और रहीमाबाद आदि गांवों के किसान लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के साथ मिलकर वह पिछले कई दिनों से सरोजनीनगर तहसील में धरना दे रहे थे. इस बीच कई बार एसडीएम से वार्ता होने के बाद भी कोई बात नहीं बनी. बुधवार को भारी तादाद में किसान मुख्यमंत्री आवास जाने के लिए तहसील से निकल पड़े.

लखनऊ एयरपोर्ट अथॉरिटी से नाराज किसानों ने कही ये बात

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने सैनिक स्कूल चौराहे के पास किसानों को रोक लिया. मौके पर पहुंचे एसडीएम सिद्धार्थ कुमार और एसीपी कृष्णानगर अरविंद कुमार वर्मा ने किसानों को समझाकर वापस तहसील भेज दिया. वहीं, किसानों का कहना है कि जब तक एयरपोर्ट द्वारा उनकी जमीनों का मुआवजा नहीं दिया जाता या मुआवजे के कोई कागजात नहीं दिखाए जाते, तब तक उनकी जमीनों पर हो रहे निर्माण कार्य बंद कराया जाए. जिसके बाद किसान सरोजनीनगर तहसील पर फिर से धरने पर बैठ गए.


यह भी पढ़ें- बुलंदशहर के जिला पूर्ति अधिकारी निलंबित, जानिए वजह


एसडीएम सरोजिनी नगर (SDM Sarojini Nagar) सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि किसानों से वार्ता हुई है. एयरपोर्ट व किसानों के बीच चल रहे विवाद को जल्द सुलझाने का प्रयास किए जा रहा है. किसानों को आश्वासन दिया गया है कि जब तक एयरपोर्ट प्रशासन जमीन का कागज नहीं दिखाएगा. तब तक उन्हें निर्माण कार्य से रोक दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-विपक्ष के विरोध के बीच कर्नाटक विधानसभा में धर्मांतरण रोधी विधेयक पारित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.