ETV Bharat / state

बढ़ गया इलेक्ट्रिक बसों का किराया, अब सस्ते दर पर सफर की सुविधा खत्म - इलेक्ट्रिक बसों का किराया

मंगलवार को इलेक्ट्रिक बसों का किराया बढ़ा (Fare of electric buses increased) दिया गया है. किराए बढ़ाए जाने के साथ साथ लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड ने किराए की सूची भी जारी कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 10:10 PM IST

लखनऊ : लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड की इलेक्ट्रिक बसों में सफ़र करने वाले यात्रियों को अब अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. अब इलेक्ट्रिक बसों में सस्ते सफर की सुविधा खत्म कर दी गई है. अब साधारण (सीएनजी) सिटी व इलेक्ट्रिक बसों का किराया भिन्न होगा. एक साल के लिए दोनों प्रकार की बसों का किराया (Fare of electric buses increased) सामान्य रखा गया था.

लखनऊ सिटी बस ट्रांसपोर्ट के बेड़े में साल 2019 में 40 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया गया था. उस समय बस का न्यूनतम किराया 10 रुपये निर्धारित किया गया था. पिछले साल जुलाई 2021 में सिटी बस बेड़े में 60 इलेक्ट्रिक बसों को और जोड़ा गया. उस दौरान इलेक्ट्रिक बसों का किराया पुरानी इलेक्ट्रिक बसों के बराबर रखने की मांग हुई, लेकिन तत्कालीन नगर विकास मंत्री ने यात्रियों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक बसों के किराए को साधारण सिटी बसों के बराबर करने का फैसला लिया. हालांकि, एक साल के लिए ही दोनों बसों का किराया समान रखने की बात मान ली गई. अब यह अवधि पूरी हो गई है.

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज ट्रांसपोर्ट (Lucknow City Transport Services Limited) के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि जुलाई 2021 के पूर्व एसी बसों का किराया सामान्य किराए से पांच रुपए अधिक था, जिसे सामान्य किराए के बराबर एक साल के लिए किया गया था. ये अवधि समाप्त होने के बाद शासन के निर्देश पर पूर्व की तरह निर्धारित किया गया है. कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब के अनुमोदन पर इलेक्ट्रिक बस के किमी के आधार पर न्यूनतम किराया बढ़ाया गया है. बढ़े हुए किराए को लागू कर दिया गया है.


लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (Lucknow City Transport Services Limited) के एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि पहले राजधानी में इलेक्ट्रिक बसें कम दूरी के लिए संचालित होती थीं. अब इनका दायरा बढ़ा दिया गया है. पहले 25 किलोमीटर तक बसें संचालित होती थीं अब 65 किलोमीटर तक संचालन हो रहा है. पहले 25 किमी का न्यूनतम किराया 35 रुपए था, अब 65 किमी का न्यूनतम किराया 80 रुपए है.


किलोमीटर जुलाई, 2021 दिसम्बर, 2022
0 से 3 5 12
3 से 6 10 17
6 से 11 15 22
11 से 15 20 27
15 से 20 25 33
20 से 25 30 38
25 से अधिक 35 43
30 से 35 - 48
35 से 40 - 54
40 से 45 - 59
45 से 50 - 64
50 से 55 - 69
55 से 60 - 75
60 से 65 - 80

यह भी पढ़ें : लखनऊ में अप्रैल तक खुलेंगे कई स्क्रैप सेंटर, तैयारियां तेज

लखनऊ : लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड की इलेक्ट्रिक बसों में सफ़र करने वाले यात्रियों को अब अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. अब इलेक्ट्रिक बसों में सस्ते सफर की सुविधा खत्म कर दी गई है. अब साधारण (सीएनजी) सिटी व इलेक्ट्रिक बसों का किराया भिन्न होगा. एक साल के लिए दोनों प्रकार की बसों का किराया (Fare of electric buses increased) सामान्य रखा गया था.

लखनऊ सिटी बस ट्रांसपोर्ट के बेड़े में साल 2019 में 40 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया गया था. उस समय बस का न्यूनतम किराया 10 रुपये निर्धारित किया गया था. पिछले साल जुलाई 2021 में सिटी बस बेड़े में 60 इलेक्ट्रिक बसों को और जोड़ा गया. उस दौरान इलेक्ट्रिक बसों का किराया पुरानी इलेक्ट्रिक बसों के बराबर रखने की मांग हुई, लेकिन तत्कालीन नगर विकास मंत्री ने यात्रियों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक बसों के किराए को साधारण सिटी बसों के बराबर करने का फैसला लिया. हालांकि, एक साल के लिए ही दोनों बसों का किराया समान रखने की बात मान ली गई. अब यह अवधि पूरी हो गई है.

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज ट्रांसपोर्ट (Lucknow City Transport Services Limited) के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि जुलाई 2021 के पूर्व एसी बसों का किराया सामान्य किराए से पांच रुपए अधिक था, जिसे सामान्य किराए के बराबर एक साल के लिए किया गया था. ये अवधि समाप्त होने के बाद शासन के निर्देश पर पूर्व की तरह निर्धारित किया गया है. कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब के अनुमोदन पर इलेक्ट्रिक बस के किमी के आधार पर न्यूनतम किराया बढ़ाया गया है. बढ़े हुए किराए को लागू कर दिया गया है.


लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (Lucknow City Transport Services Limited) के एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि पहले राजधानी में इलेक्ट्रिक बसें कम दूरी के लिए संचालित होती थीं. अब इनका दायरा बढ़ा दिया गया है. पहले 25 किलोमीटर तक बसें संचालित होती थीं अब 65 किलोमीटर तक संचालन हो रहा है. पहले 25 किमी का न्यूनतम किराया 35 रुपए था, अब 65 किमी का न्यूनतम किराया 80 रुपए है.


किलोमीटर जुलाई, 2021 दिसम्बर, 2022
0 से 3 5 12
3 से 6 10 17
6 से 11 15 22
11 से 15 20 27
15 से 20 25 33
20 से 25 30 38
25 से अधिक 35 43
30 से 35 - 48
35 से 40 - 54
40 से 45 - 59
45 से 50 - 64
50 से 55 - 69
55 से 60 - 75
60 से 65 - 80

यह भी पढ़ें : लखनऊ में अप्रैल तक खुलेंगे कई स्क्रैप सेंटर, तैयारियां तेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.