ETV Bharat / state

फैंस हुए 'दूगो बीयर' के लिए बेताब, खेसारी के नए गाने ने उड़ाया गर्दा - 32 लाख से ज्यादा व्यूज

खेसारी लाल यादव का नया गाना 'दूगो बीयर मंगा के पी लेहब' रिलीज हो चुका है. इस गाने को खेसारी के साथ शिल्पी राज ने गाया है. महज 2 दिन में इस गाने को 32 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.

खेसारी के नए गाने ने उड़ाया गर्दा
खेसारी के नए गाने ने उड़ाया गर्दा
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 8:01 AM IST

Updated : Jun 12, 2021, 8:40 AM IST

लखनऊ: भोजपुरी सिनेमा(bhojpuri cinema) के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (khesari Lal Yadav) ने 'डेकोरेशन' (decoration) के बाद एक बार फिर अपना नया भोजपुरी गाना रिलीज कर दिया है. खेसारी के नये भोजपुरी गाने (bhojpuri song) 'दूगो बीयर मंगा के पी लेहब' (doogo beer manga ke pe lehab) ने 10 जून को रिलीज के साथ ही गर्दा मचाना शुरू कर दिया है. महज 2 दिन में इस गाने को 32 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.

लाखों लोगों ने देखा गाना

खेसारी (khesari) लाल यादव का 'दूगो बीयर मंगा के पी लेहब' गाना एंजेल म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. यह खेसारी की फैन फालोइंग का ही कमाल है कि इतने कम समय में ही इस गाने को लाखों लोगों ने देख लिया है.

खूब पसंद की जा रही जोया और खेसारी की जोड़ी.
खूब पसंद की जा रही जोया और खेसारी की जोड़ी.

खेसारी लाल और शिल्पी राज की ट्यूनिंग की जा रही पसंद

खेसारीलाल यादव ने भोजपुरी की चर्चित सिंगर शिल्पी राज(shilpi raj) के साथ 'दूगो बीयर मंगा के पी लेहब' गाया है. गाने में दोनों की ट्यूनिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है. इसके म्यूजिक वीडियो में अभिनेत्री जोया खान (zoya khan) खेसारी के साथ नजर आ रही हैं. खेसारीलाल यादव के साथ जोया की केमेस्ट्री लोगों को खूब भा रही है. 'दूगो बीयर मंगा के पी लेहब' गाने में म्यूजिक आर्य शर्मा और लीरिक्स विजय चौहान का है. इसके डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

2 दिन में 32 लाख से ज्यादा व्यूज.
2 दिन में 32 लाख से ज्यादा व्यूज.

'दूगो बीयर मंगा के पी लेहब' गाने में उस आशिक की कहानी है जिसकी प्रमिका की शादी तय हो चुकी होती है. खेसारीलाल यादव को इस गाने से बेहद उम्मीदें हैं.

जोया खान.
जोया खान.

इसे भी पढ़ें- खेसारी के 'डेकोरेशन' ने मचाया धमाल, 3 दिन में 20 लाख से ज्यादा व्यूज

डेकोरेशन ने मचाया था धमाल

'दूगो बीयर मंगा के पी लेहब' गाने के पहले खेसारी लाल का भोजपुरी गाना 'डेकोरेशन' (decoration) आया था. जिसे खेसारी लाल के फैंस ने खूब प्यार दिया था. इस गाने को भी खेसारी के साथ भोजपुरी की चर्चित सिंगर शिल्पी राज ने गाया था. 'डेकोरेशन' में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी की सुपर हॉट एक्ट्रेस महिमा सिंह(mahima singh) नजर आईं थी. खेसारी लाल यादव के फेमस भोजपुरी सॉन्ग 'डेकोरेशन' को शुजय म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 'डेकोरेशन' को 8 जून को रिलीज किया गया और पहले ही दिन गाना 1 मिलियन यानी 10 लाख व्यूज के करीब पहुंच गया था.

खेसारी लाल यादव.
खेसारी लाल यादव.

संबंधित खबर- Rico Rico पर मोनालिसा का धमाकेदार डांस, फैंस बोले- बहुत एनर्जी है

लखनऊ: भोजपुरी सिनेमा(bhojpuri cinema) के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (khesari Lal Yadav) ने 'डेकोरेशन' (decoration) के बाद एक बार फिर अपना नया भोजपुरी गाना रिलीज कर दिया है. खेसारी के नये भोजपुरी गाने (bhojpuri song) 'दूगो बीयर मंगा के पी लेहब' (doogo beer manga ke pe lehab) ने 10 जून को रिलीज के साथ ही गर्दा मचाना शुरू कर दिया है. महज 2 दिन में इस गाने को 32 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.

लाखों लोगों ने देखा गाना

खेसारी (khesari) लाल यादव का 'दूगो बीयर मंगा के पी लेहब' गाना एंजेल म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. यह खेसारी की फैन फालोइंग का ही कमाल है कि इतने कम समय में ही इस गाने को लाखों लोगों ने देख लिया है.

खूब पसंद की जा रही जोया और खेसारी की जोड़ी.
खूब पसंद की जा रही जोया और खेसारी की जोड़ी.

खेसारी लाल और शिल्पी राज की ट्यूनिंग की जा रही पसंद

खेसारीलाल यादव ने भोजपुरी की चर्चित सिंगर शिल्पी राज(shilpi raj) के साथ 'दूगो बीयर मंगा के पी लेहब' गाया है. गाने में दोनों की ट्यूनिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है. इसके म्यूजिक वीडियो में अभिनेत्री जोया खान (zoya khan) खेसारी के साथ नजर आ रही हैं. खेसारीलाल यादव के साथ जोया की केमेस्ट्री लोगों को खूब भा रही है. 'दूगो बीयर मंगा के पी लेहब' गाने में म्यूजिक आर्य शर्मा और लीरिक्स विजय चौहान का है. इसके डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

2 दिन में 32 लाख से ज्यादा व्यूज.
2 दिन में 32 लाख से ज्यादा व्यूज.

'दूगो बीयर मंगा के पी लेहब' गाने में उस आशिक की कहानी है जिसकी प्रमिका की शादी तय हो चुकी होती है. खेसारीलाल यादव को इस गाने से बेहद उम्मीदें हैं.

जोया खान.
जोया खान.

इसे भी पढ़ें- खेसारी के 'डेकोरेशन' ने मचाया धमाल, 3 दिन में 20 लाख से ज्यादा व्यूज

डेकोरेशन ने मचाया था धमाल

'दूगो बीयर मंगा के पी लेहब' गाने के पहले खेसारी लाल का भोजपुरी गाना 'डेकोरेशन' (decoration) आया था. जिसे खेसारी लाल के फैंस ने खूब प्यार दिया था. इस गाने को भी खेसारी के साथ भोजपुरी की चर्चित सिंगर शिल्पी राज ने गाया था. 'डेकोरेशन' में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी की सुपर हॉट एक्ट्रेस महिमा सिंह(mahima singh) नजर आईं थी. खेसारी लाल यादव के फेमस भोजपुरी सॉन्ग 'डेकोरेशन' को शुजय म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 'डेकोरेशन' को 8 जून को रिलीज किया गया और पहले ही दिन गाना 1 मिलियन यानी 10 लाख व्यूज के करीब पहुंच गया था.

खेसारी लाल यादव.
खेसारी लाल यादव.

संबंधित खबर- Rico Rico पर मोनालिसा का धमाकेदार डांस, फैंस बोले- बहुत एनर्जी है

Last Updated : Jun 12, 2021, 8:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.