ETV Bharat / state

मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा को किया गया गिरफ्तार - लखनऊ समाचार

तबरेज राणा को किया गया गिरफ्तार
तबरेज राणा को किया गया गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 7:55 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 9:43 PM IST

19:52 August 25

पुलिस ने मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. तबरेज ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते खुद पर फायरिंग करवाई थी और फिर साजिश के तहत अपने चाचा और भाइयों को नामजद कर दिया था. इसके बाद कोर्ट ने तबरेज के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.

जानकारी देते एएसपी रायबरेली विश्वजीत श्रीवास्तव

लखनऊ/रायबरेली: मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना को बुधवार को रायबरेली पुलिस ने लखनऊ के लालकुआं स्थित फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया है. प्रॉपर्टी विवाद में तबरेज ने चाचा को फंसाने के लिए खुद पर फायरिंग करवाई थी. बता दें कि काफी दिनों से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. रायबरेली पुलिस उसे लेकर रायबरेली रवाना हो गई है.

ये था मामला
बता दें कि 28 जून को तबरेज राना ने अपने ऊपर हमले की साजिश रची थी. साजिश के तहत तबरेज ने अपने चाचाओं के खिलाफ सदर कोतवाली में केस भी दर्ज कराया था. जिसमें कहा था कि, रायबरेली में उस पर बदमाशों ने गोली चलाई है. हालांकि उसने बताया था कि गोलीबारी में वह बाल-बाल बच गया. ये हमला उस वक्त हुआ जब तबरेज अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने जा रहा था. तबरेज पर दो राउंड फायरिंग हुई थी. तबरेज राणा तब रायबरेली अपने मूल निवास पर आए हुए थे. हमले के बाद मुनव्वर ने कहा था कि जमीनी विवाद को लेकर उनके ही परिवार के लोग रंजिश रखते थे और उन्हीं लोगों ने हमला कराया होगा.

इसे भी पढ़ें - मुनव्वर राणा के भाई बोले : बर्बाद लड़का निकल गया मेरा भतीजा, हमले का CCTV आया सामने

CCTV फुटेज से तबरेज का कारनामा आया सामने
रायबरेली पुलिस ने पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर इस साजिश का पर्दाफाश किया था. जून में एसपी श्लोक कुमार ने बताया था कि तबरेज ने अपने साथी हलीम और सुल्तान के साथ पूरी साजिश रची. तबरेज ने अपने चाचा को संपत्ति विवाद फंसाने के लिए ये साजिश रची थी. एसपी ने कहा कि हलीम ने सतेंद्र और शुभम नाम के दो शूटर को फायरिंग के लिए भेजा था. उन्होंने बताया कि हलीम, सुल्तान, सतेंद्र और शुभम को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से घटना में इस्तेमाल बाइक और पिस्टल बरामद कर ली गई है. तबरेज अभी वांछित है और उसकी गिरफ्तारी की कोशिशें की जा रही हैं. इस मामले पर रायबरेली पुलिस ने पहले भी लखनऊ के लाल कुआं स्थित फ्लाइट में छापा मारा था, जिसमें मुनव्वर के परिवार ने पुलिस पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया था. मुनव्वर राणा ने कहा था कि ऐसा लग रहा था कि ये कश्मीर हो और यहां आतंकी रहते हों.

एएसपी रायबरेली विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को दो सीसीटीवी फुटेज मिली थी, जिसमें तबरेज और हमलावर एक साथ दिखे. पुलिस ने 3 जुलाई को चार हमलावर युवकों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जेल भेज दिया, लेकिन इस बीच तबरेज को इसकी भनक लगी और वो फरार हो गया. पुलिस और एसओजी की टीम तभी से उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी, आज उन्हें सूचना मिली कि वो लखनऊ स्थित अपने घर पर मौजूद है. सूचना के आधार पर शहर कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ मकान पर छापेमारी की और उसे दबोच लिया. फिलहाल पुलिस उसे लेकर रायबरेली पहुंच गई है.उससे पूछताछ की जा रही है. 
 

इसे भी पढ़ें- तबरेज राणा हमला मामला : झूठी FIR के लिए पुलिस कर सकती है कार्रवाई

इसे भी पढ़ें - 'तबरेज राणा ने खुद अपने ऊपर करवाई थी फायरिंग'

19:52 August 25

पुलिस ने मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. तबरेज ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते खुद पर फायरिंग करवाई थी और फिर साजिश के तहत अपने चाचा और भाइयों को नामजद कर दिया था. इसके बाद कोर्ट ने तबरेज के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.

जानकारी देते एएसपी रायबरेली विश्वजीत श्रीवास्तव

लखनऊ/रायबरेली: मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना को बुधवार को रायबरेली पुलिस ने लखनऊ के लालकुआं स्थित फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया है. प्रॉपर्टी विवाद में तबरेज ने चाचा को फंसाने के लिए खुद पर फायरिंग करवाई थी. बता दें कि काफी दिनों से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. रायबरेली पुलिस उसे लेकर रायबरेली रवाना हो गई है.

ये था मामला
बता दें कि 28 जून को तबरेज राना ने अपने ऊपर हमले की साजिश रची थी. साजिश के तहत तबरेज ने अपने चाचाओं के खिलाफ सदर कोतवाली में केस भी दर्ज कराया था. जिसमें कहा था कि, रायबरेली में उस पर बदमाशों ने गोली चलाई है. हालांकि उसने बताया था कि गोलीबारी में वह बाल-बाल बच गया. ये हमला उस वक्त हुआ जब तबरेज अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने जा रहा था. तबरेज पर दो राउंड फायरिंग हुई थी. तबरेज राणा तब रायबरेली अपने मूल निवास पर आए हुए थे. हमले के बाद मुनव्वर ने कहा था कि जमीनी विवाद को लेकर उनके ही परिवार के लोग रंजिश रखते थे और उन्हीं लोगों ने हमला कराया होगा.

इसे भी पढ़ें - मुनव्वर राणा के भाई बोले : बर्बाद लड़का निकल गया मेरा भतीजा, हमले का CCTV आया सामने

CCTV फुटेज से तबरेज का कारनामा आया सामने
रायबरेली पुलिस ने पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर इस साजिश का पर्दाफाश किया था. जून में एसपी श्लोक कुमार ने बताया था कि तबरेज ने अपने साथी हलीम और सुल्तान के साथ पूरी साजिश रची. तबरेज ने अपने चाचा को संपत्ति विवाद फंसाने के लिए ये साजिश रची थी. एसपी ने कहा कि हलीम ने सतेंद्र और शुभम नाम के दो शूटर को फायरिंग के लिए भेजा था. उन्होंने बताया कि हलीम, सुल्तान, सतेंद्र और शुभम को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से घटना में इस्तेमाल बाइक और पिस्टल बरामद कर ली गई है. तबरेज अभी वांछित है और उसकी गिरफ्तारी की कोशिशें की जा रही हैं. इस मामले पर रायबरेली पुलिस ने पहले भी लखनऊ के लाल कुआं स्थित फ्लाइट में छापा मारा था, जिसमें मुनव्वर के परिवार ने पुलिस पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया था. मुनव्वर राणा ने कहा था कि ऐसा लग रहा था कि ये कश्मीर हो और यहां आतंकी रहते हों.

एएसपी रायबरेली विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को दो सीसीटीवी फुटेज मिली थी, जिसमें तबरेज और हमलावर एक साथ दिखे. पुलिस ने 3 जुलाई को चार हमलावर युवकों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जेल भेज दिया, लेकिन इस बीच तबरेज को इसकी भनक लगी और वो फरार हो गया. पुलिस और एसओजी की टीम तभी से उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी, आज उन्हें सूचना मिली कि वो लखनऊ स्थित अपने घर पर मौजूद है. सूचना के आधार पर शहर कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ मकान पर छापेमारी की और उसे दबोच लिया. फिलहाल पुलिस उसे लेकर रायबरेली पहुंच गई है.उससे पूछताछ की जा रही है. 
 

इसे भी पढ़ें- तबरेज राणा हमला मामला : झूठी FIR के लिए पुलिस कर सकती है कार्रवाई

इसे भी पढ़ें - 'तबरेज राणा ने खुद अपने ऊपर करवाई थी फायरिंग'

Last Updated : Aug 25, 2021, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.