ETV Bharat / state

मशहूर फिल्म अभिनेता पप्पू पॉलिस्टर का मुंबई में निधन - pappu polister

लखनऊ के मशहूर फिल्म अभिनेता और कॉमेडियन पप्पू पॉलिस्टर का आज मुंबई में निधन हो गया. उनके निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है.

जानकारी देते रंगकर्मी मुकेश वर्मा
author img

By

Published : Feb 6, 2019, 12:55 PM IST

लखनऊ: मशहूर फिल्म अभिनेता और कॉमेडियन पप्पू पॉलिस्टर का आज मुंबई में निधन हो गया. उनके निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. पप्पू पॉलिस्टर लखनऊ के निवासी थे और उनका नाता रॉयल फैमिली से जुड़ा हुआ था. नवाबों की नगरी में उनकी पैदाइश और उनका थियेटर के प्रति प्यार किसी से छिपा नहीं था. उनके निधन से सभी थिएटर आर्टिस्ट और अन्य रंगकर्मी शोक में हैं.

कॉमेडियन पप्पू पॉलिस्टर के बारे में बताते मुकेश वर्मा

undefined


लखनऊ के थिएटर आर्टिस्ट विनोद मिश्रा ने पप्पू पॉलिस्टर के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि थिएटर उनका पहला प्यार था. थिएटर में आना और तेजल वालों के लगातार संपर्क में रहना उनका शौक था. हमारी परेशानियों को वह सुना भी करते थे और उनकी पहचान ओम नमः शिवाय सीरियल के नंदी से हुई थी, जिसके बाद उन्होंने कई धारावाहिक और फिल्में भी की. उनका पूरा नाम बद्र-उल हसन खान बहादुर था वह एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ क्लासिकल डांसर भी थे.

उन्हें बिरजू महाराज जी से बेस्ट क्लासिकल डांसर का अवार्ड भी मिला था. रंगकर्मी मुकेश वर्मा ने कहा कि उनके अचानक जाने से हम सभी शोकाकुल हैं. मुझे याद है कि अपने आखिरी जन्मदिन यानि 22 नवंबर को वह हमसे मिले थे और थियेटर में दोबारा काम करने की इच्छा भी जताई थी. आज उनके बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ.

लखनऊ: मशहूर फिल्म अभिनेता और कॉमेडियन पप्पू पॉलिस्टर का आज मुंबई में निधन हो गया. उनके निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. पप्पू पॉलिस्टर लखनऊ के निवासी थे और उनका नाता रॉयल फैमिली से जुड़ा हुआ था. नवाबों की नगरी में उनकी पैदाइश और उनका थियेटर के प्रति प्यार किसी से छिपा नहीं था. उनके निधन से सभी थिएटर आर्टिस्ट और अन्य रंगकर्मी शोक में हैं.

कॉमेडियन पप्पू पॉलिस्टर के बारे में बताते मुकेश वर्मा

undefined


लखनऊ के थिएटर आर्टिस्ट विनोद मिश्रा ने पप्पू पॉलिस्टर के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि थिएटर उनका पहला प्यार था. थिएटर में आना और तेजल वालों के लगातार संपर्क में रहना उनका शौक था. हमारी परेशानियों को वह सुना भी करते थे और उनकी पहचान ओम नमः शिवाय सीरियल के नंदी से हुई थी, जिसके बाद उन्होंने कई धारावाहिक और फिल्में भी की. उनका पूरा नाम बद्र-उल हसन खान बहादुर था वह एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ क्लासिकल डांसर भी थे.

उन्हें बिरजू महाराज जी से बेस्ट क्लासिकल डांसर का अवार्ड भी मिला था. रंगकर्मी मुकेश वर्मा ने कहा कि उनके अचानक जाने से हम सभी शोकाकुल हैं. मुझे याद है कि अपने आखिरी जन्मदिन यानि 22 नवंबर को वह हमसे मिले थे और थियेटर में दोबारा काम करने की इच्छा भी जताई थी. आज उनके बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ.

Intro:लखनऊ। मशहूर फिल्म अभिनेता और कॉमेडियन पप्पू पॉलिस्टर का आज मुंबई में निधन हो गया उनके निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा गई है पप्पू पॉलिस्टर मूलतः लखनऊ निवासी थे और उनका नाता रॉयल फैमिली से जुड़ा हुआ था नवाबों की नगरी में उनकी पैदाइश और थियेटर का प्यार किसी से छिपा नहीं है उनके निधन से लखनऊ समेत सभी थिएटर आर्टिस्ट और अन्य रंगकर्मी शोक में दिखे।


Body:वीओ1
लखनऊ के थिएटर आर्टिस्ट विनोद मिश्रा ने पप्पू पॉलिस्टर के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि थिएटर उनका पहला प्यार था थिएटर में आना और तेजल वालों के लगातार संपर्क में रहना उनका शौक था हमारी परेशानियों को भी वह सुना करते थे उनकी पहचान ओम नमः शिवाय सीरियल के नंदी से हुई जिसके बाद उन्होंने कई धारावाहिक और फिल्में भी की उनका पूरा नाम बद्र-उल हसन खान बहादुर था एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ वह क्लासिकल डांसर भी थे और उसमें उन्हें बिरजू महाराज भी जी द्वारा बेस्ट क्लासिकल डांस का अवार्ड भी मिला था।
अन्य रंगकर्मी मुकेश वर्मा ने कहा कि उनके अचानक जाने से हम सभी शोकाकुल हैं। मुझे याद है कि अपने आखिरी जन्मदिन पर 22 नवंबर को वह हमसे मिले थे और थियेटर में दोबारा काम करने की इच्छा भी जताई थी। आज उनके बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ। हमारी पुरानी यादें दोबारा जहन में ताजा हो रही है।



Conclusion:बाइट- विनोद मिश्रा, मुकेश वर्मा

रामांशी मिश्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.