लखनऊ: काकोरी मोड़ स्थित शराब ठेके पर शनिवार की रात अजीत राजपूत नाम के युवक की गोली मारकर कुछ दबंगों ने हत्या कर दी थी. आरोपी वारदात को अंजाम देकर भाग निकले थे. रविवार को मृतक के परिजनों ने शव का अन्तिम संस्कार करने से मना कर दिया. परिजन हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार की शाम तक मौके पर पुलिस बल तैनात रहा.
यह था पूरा मामला
दरअसल, शनिवार की शाम काकोरी के नरौना मोड़ स्थित शराब ठेके पर मौदा निवासी अजीत राजपूत (24) की कुछ दबंगों से कहासुनी हो गई. शराब दुकान के सेल्समैन रवि जायसवाल के अनुसार अजीत राजपूत अपने साथियों के साथ ठेके के नजदीक अंडे की दुकान पर शराब पी रहा था. तभी किसी बात को लेकर वहीं पर पहले से शराब पी रहे कुछ लोगों से कहासुनी होने लगी. शराबियों ने अपने अन्य साथियों को फोन करके बुला लिया और अजीत के साथ मारपीट करने लगे. इसी बीच दबंगों ने अजीत राजपूत के सीने में गोली मार दी. सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुचीं पुलिस ने तत्काल घायल को ट्रामा सेंटर भेज दिया था. लेकिन डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस को मौका-ए वारदात से कारतूस का एक खोखा भी मिला था. पुलिस मृतक के चचेरे भाई अनुराग की तहरीर पर राम बक्स नरौना निवासी पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश करने में लगी हुई है.
परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया इनकार
अजीत की हत्या से गुस्साए परिजनों ने शव का अन्तिम संस्कार करने से मना कर दिया. परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर शव को रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर इंस्पेक्टर काकोरी पुलिस बल के साथ मौजूद हैं. परिजनों ने अंतिम पुलिस की कोशिशों के बावजूद शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. परिजन शव को घर के बाहर रखकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.
जमीनी विवाद में अजीत की हत्या का आरोप
मृतक के परिजन ने बताया परिवार के मेवालाल से काफी सालों से जमीन का विवाद चल रहा है. इस विवाद के चलते कई बार मारपीट भी हुई थी, जिसकी रिपोट भी दर्ज करवाई गई थी. इससे नाराज दबंगों ने नबंबर 2019 को घर के बाहर खड़ी अजीत की कार पर तेल डालकर आग दी थी, जिसमे गांव के ही विकास, आकाश, मोनू, दुर्योधन, देवन लाल उर्फ मुनव्वर, पंकज यादव, भूपेंद्र, बाबूलाल और नीरज के खिलाफ रिपोट भी दर्ज हुई थी. वहीं शुक्रवार शाम अजीत को शराब के ठेके पर विकास, आकाश, पंकज यादव और भूपेंद्र ने जान से मारने की धमकी भी दी थी.
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
एडीसीपी पुड़ेन्दू सिंह ने बताया कि हत्या मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस लगी हुई है. बीयर की दुकान पर लगे सीसीटीवी को पुलिस ने खंगाला है.